केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ और कर्नाटक में मिले कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन, देश में कुल 38 केस
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। ओमिक्रोन केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, दिल्ली और छह अन्य राज्यों तक पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश, केरल और चंडीगढ़ में रविवार को नयेवैरिएंट के पहले मामले सामने आये हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक-एक और केस मिले हैं। देश में अब तक ओमिक्रोन के कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रोन के मामले
- सात राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। ओमिक्रोन केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, दिल्ली और छह अन्य राज्यों तक पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश, केरल और चंडीगढ़ में रविवार को नये वैरिएंट के पहले मामले सामने आये हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक-एक और केस मिले हैं। देश में अब तक ओमिक्रोन के कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन ज्यादा घातक नहीं, सक्रमित पेसेंट में हल्के लक्षण, घबराने की जरूरत नहीं
ओमिक्रोन के मामले
महाराष्ट्र- 18
राजस्थान- नौ
कर्नाटक -तीन
गुजरात -तीन
दिल्ली -दो
आंध्र प्रदेश -एक
चंडीगढ़ -एक
केरल -एक
कोच्चि में ओमिक्रान का पहला मामला
केरल की हेल्थ मिनिस्टरत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि कोच्चि में ओमिक्रान का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति छह दिसंबर को यूके से कोच्चि लौटा था। उसकी कोविड रिपोर्ट आठ दिसंबर को पाजिटिव आई थी। उनके बगल में बैठे हाई रिस्क वाले यात्रियों को सूचित कर दिया गया है। उनकी पत्नी और मां की भी कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
आंध्र प्रदेश में पहला केस
आंध्र प्रदेश में आयरलैंड से पहुंचे एक 34 साल के विदेशी यात्री में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। राज्य में ओमिक्रोन का यह पहला मामला है। यह व्यक्ति पहले मुंबई पहुंचा था जिसकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। बाद में 27 नवंबर को उसे विशाखापत्तनम जाने की अनुमति मिल गई। विजयनगरम में दूसरी बार आरटी-पीसीआर जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।जीनोम जांच के लिए उसके नमूने को हैदराबाद भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट में ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस शख्स में संक्रमण के लक्षण नहीं थे। आंध्र प्रदेश में आये और संक्रमित पाये गये 15 विदेशी यात्रियों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए हैदराबाद भेजे गये हैं। इसमें से 10 की रिपोर्ट मिल चुकी है, जिनमें से एक में ओमिक्रोन वायरस पाया गया है।
चंड़ीगढ़ में ओमिक्रोन का पहला केस अब निगेटिव
विदेश से 22 नवंबर कोअपने रिश्तेदारों से मिलने चंडीगढ़ पहुंचा एक 20 वर्षीय युवक ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। चंड़ीगढ़ में ओमिक्रोन से किसी के संक्रमित होने का यह पहला केस है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब इसकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। युवकक इटली में रह रहा था और हाल ही में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था।युवक में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।उसके परिवार के सात सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है।
नागपुर में मिला पहला केस
महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को कोरोना के उच्च संक्रामक नये वैरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया। न्यूज एजेंसी पीटीआइ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 वर्षीय शख्स ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इस शख्स के संपर्क में आये लोग संक्रमित नहीं पाये गये हैं।