धनबाद में 15 नवंबर को मात्र छह कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6786 हुई

यला राजधानी धनबाद में 15 नवंबर रविवार मात्र छह नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कई माह के दौरान अब तक का सबसे कम आंकड़ा हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 6785 हो गयी है।

धनबाद में 15 नवंबर को मात्र छह कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6786 हुई
  • जिले में 6471 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
  • अब तक कोरोना से 84 की मौत हुई

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में 15 नवंबर रविवार मात्र छह नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कई माह के दौरान अब तक का सबसे कम आंकड़ा हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 6785 हो गयी है।आज 34 कोरोना पेसेंट ठीक होकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। 

जिले में 6471 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 84 की मौत हुई है। जिले में अभी कोरोना के 219 एक्टिव केस हैं। जिले में कोरोना रिकवरी रेट में तेजी से वृद्धि हो रही है। डेथ रेट काफी कम है। 

स्पेशल ड्राइव में 100 लोगों तथा धनबाद व गोमो में 106 रेल पैसेंजर्स की जांच में सभी निगेटिव मिले हैं। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 100 लोगों की जांच की गई। सदर अस्पताल में छह, बलियापुर में 15, झरिया, जोरापोखर, जामाडोबा 6, तोपचांची 20, चिरकुंडा चेक पोस्ट में 53 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।

आरटी पीसीआर से 18, ट्रू-नाट से 18 की हुई जांच

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज आरटी पीसीआर से प्रखंड मुख्यालय निरसा में आठ, सीएचसी निरसा में 10 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 15, केंदुआडीह में तीन लोगों की जांच की गई।अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस रेलवे स्टेशन में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की है। स्पेशल ड्राइव में आज गोमो में 105 पैसेंजर्स की जांच में सभी व्यक्ति नेगेटिव मिले।