धनबाद में 22 नवंबर को मिले मात्र पांच कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की 6908 हुई
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है। जिले में रविवार 22 नवंबर को सिर्फ पांच कोरोना संक्रमित मिले। यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6908 हो गयी है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है। जिले में रविवार 22 नवंबर को सिर्फ पांच कोरोना संक्रमित मिले। यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6908 हो गयी है।
जिले में कोरोमा संक्रमित 6720 पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 87 की मौत हो चुकी है। जिले में मात्र 101 एक्टिव केस हैं। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना बचाव व रोकथाम के लिए किये जा रहे ठोस उपाय का ही परिणाम है कि जिले में संक्रमण की स्पीड धीमी हो गयी है।
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत झरिया-जोरापोखर-चासनाला में 8 लोगों की जांच की गई जिसमें सभी व्यक्ति नेगेटिव मिले।
आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 79 तथा ट्रू-नाट में 14 लोगों का सैंपल लिया गया। सदर अस्पताल में 19, तोपचांची 39, प्रखंड मुख्यालय निरसा 11 एवं सीएचसी निरसा में 10 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 14 लोगों का सैंपल लिया गया। इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।