Pakistan: आर्थिक संकट से गवर्नमेंट परेशान, मिनिस्टर्स के वेतन, भत्तों में भारी कटौती
पाकिस्तान भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कई खर्चों में कटौती की घोषणा की है। शहबाज शरीफ ने दावा किया कि इस कटौती से सालाना दौ सौ अरब रुपये बचेंगे
इस्लामाबाद। पाकिस्तान भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कई खर्चों में कटौती की घोषणा की है। शहबाज शरीफ ने दावा किया कि इस कटौती से सालाना दौ सौ अरब रुपये बचेंगे। यह घोषणा तब आई है जब पाकिस्तान इस सप्ताह आईएमएफ के साथ एक कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर नजर गड़ाये हुए है। पाकिस्तान को पैसों की सख्त जरूरत है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग तीन बिलियन डॉलर ही बचा है। इस कारण पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
यह भी पढ़ें: बार बाला के साथ ठुमका लगाने वाले रेल थाना प्रभारी सुरेश पासवान सस्पेंड
पांच स्टार होटल में नहीं ठहर पायेंगे मिनिस्टर
पाकिस्तान ने देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के प्रयासों के तहत कैबिनेट मिनिस्टर्स और उनके सलाहकारों द्वारा वेतन नहीं लेने तथा विदेश यात्रा के दौरान मिनिस्टरर्स के फाइव स्टार होटल मेंनहीं ठहरने जैसे मितव्ययिता के कई उपायों का ऐलान किया है। इसे अतीत में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है। पाकिस्तान वर्तमान में यह अपने ऋृण कार्यक्रम को बहाल करने के लिए वार्ता कर रहा है।
IMF से मिलेगा 1.1 अरब डॉलर का और लोन
ऋण कार्यक्रम की नौवीं समीक्षा पर समझौता होने के बाद पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर जारी होगा। आईएमएफ के कार्यक्रम के बहाल होनेपर पाकिस्तान के लिए लोनपाने के और भी द्वार खुल जायेंगे। पीएम शहबाज शरीफ ने कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसलों की घोषणा की। बैठक में विस्तृत चर्चाके बाद ऑफिसियल खर्च में कटौती करनेके उपायों की मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘कैबिनेट के सभी सदस्यों और सलाहकारों ने स्वेच्छा से फैसला किया है कि वे सरकारी खजाने से वेतन या कोई अन्य लाभ नहीं लेंगे।अपने खर्चों के बिल का भुगतान करेंगे।’’
सभी विभागों के खर्च में 15 परसेंट की कटौती
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्य ‘लग्जरी’ कार का इस्तेमाल नहीं करेंगे। विमान में ‘‘इकोनॉमी’’ कटेगरी में यात्रा करेंगे। विदेश यात्रा के दौरान फाइव स्टार होटल मेंनहीं ठहरेंगे। सभी सरकारी अफसरों पर भी यह लागू होगा। पीएम ने यह भी घोषणा की कि संघीय सरकार के प्रत्येक विभाग के मौजूदा खर्च में 15 प्रतिशत की कटौती की जायेगी। उन्होंने प्रांतों सेभी ऐसे ही कदम उठानेऔर खर्चों में कटौती करनेको कहा। उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा ‘लग्जरी’ कार का इस्तेमाल किये जाने पर पाबंदी लगा दी। उन्होंने नयी कार सहित ‘लग्जरी’ वस्तुओं की खरीद पर भी जून 2024 तक पाबंदी लगा दी।
सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा सरकारी कामकाज
गर्मियों के मौसम में सुबह साढ़े सात बजे सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू करना और सरकारी कार्यक्रमों में एक व्यंजन की नीति शुरू करना शामिल है। यह नीति विदेशी अतिथियों के लिए आयोजित कार्यक्रमों में लागू नहीं होगी। विदेशी भुगतान करने में नाकाम होने से बचनेके लिए सात अरब डॉलर के लोन पैकेज के तहत आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर हासिल करनेके लिए पाकिस्तान के झुकनेके बीच ये उपाय किये गये हैं। प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि आईएमएफ कोष के लिए वार्ता अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि समझौते तक पहुंचने के लिए कुछ दिनों में विषय सुलझ जायेंगे।