बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की बेल कैंसिल कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल
बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो को हाईकोर्ट से मिली बेल को कैंसिल कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है। महिला लीडर से रेप के कोशिश के मामले में झारखंड हाइकोर्ट से मिली बेल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है।
रांची। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो को हाईकोर्ट से मिली बेल को कैंसिल कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी(याचिका) दाखिल की गयी है। महिला लीडर के यौन शोषण के मामले में झारखंड हाइकोर्ट से मिली बेल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है।
पीड़िता ने दायर की याचिका
याचिका में कहा गया है कि विधायक ढुल्लू महतो का बाघमारा एरिया में दबदबा है। उनके खिलाफ 35 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में वे बरी हो गये हैं या फिर उन मामलों में गवाही दर्ज नहीं हो पा रही है। ऐसे में यौन शोषण मामले में निष्पक्ष ट्रायल होने की उम्मीद नहीं है। एमएलए जेल से बाहर हैं और इस मामले में वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, इस मामले में एफआइआर दर्ज करने में एक साल लग गये। ऐसे में उनकी बेल को कैंसिल किया जाए।
उल्लेखनीय है कि कतरास की एक महिला लीडर ने एमएलए ढुल्लू महतो पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हाई कोर्ट के निर्देश पर एमएलए के खिलाफ कंपलेन के एक साल बाद कतरास पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज हुई थी। मामले में ढुल्लू को जेल जाना पड़ा था। कई माह जेल में रहने के बाद झारखंड हाई कोर्ट से जुलाई में उन्हें बेल मिली थी।