पंजाब: एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल, चन्नी और सिद्धू ने माला पहनाकर किया स्वागत
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद सोमवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिलहो गयी। चरणजीत सिंह चन्नी और स्टेट कांग्रेस प्रसिडेंट नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का पटका पहनाकर औपचारिक रूप से मालविका सूद को कांग्रेस में शामिल किया।
चंडीगढ़। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद सोमवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिलहो गयी। चरणजीत सिंह चन्नी और स्टेट कांग्रेस प्रसिडेंट नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का पटका पहनाकर औपचारिक रूप से मालविका सूद को कांग्रेस में शामिल किया।
धनबाद: बाघमारा में खुला जिले का दूसरा महिला पुलिस स्टेशन, एसआइ सोनिका वर्मा बनी ऑफिसर इंचार्ज
Malvika Sood appeals to strengthen the ideology and the Congress party, shares her reason for joining Congress! #SonuSoodWithCongress pic.twitter.com/GUk0mCmnNp
— Punjab Youth Congress (@IYCPunjab) January 10, 2022
मालविका कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा के बाद अब इस बात की संभावना ज्यादा बढ़ गई है कि मोगा शहर सीट से उन्हें कैंडिडेट बनाया जा सकता है। मालविका को कांग्रेस की सदस्यता देने का फैसला दिल्ली से हुआ था। यही वजह थी कि पार्टी के स्थानीय नेतृत्व को इसकी भनक तक नहीं लगी।
एमएलए डा.हरजोत कमल के धुर विरोधी जो अब तक पार्टी में उनके बढ़ते कद को नगर निगम चुनाव ही नहीं पंचायत चुनाव में भी रोक पाने में विफल रहे थे, उन्हें मालविका के रूप में मौका मिला तो वे एकजुट होकर मालविका के खेमे में जा पहुंचे। हालांकि हरजोत को चित करना विरोधियों के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि हरजोत ने पार्टी में अपनी युवा टीम खड़ी की है, जिसकी जड़ें पिछले पांच साल में काफी मजबूत हुई हैं। जबकि विरोधियों के पास अपनी कोई मजबूत टीम नहीं है।