पंजाब: एक्टर सोनू  सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल, चन्नी और सिद्धू ने माला पहनाकर किया स्वागत

बॉलीवुड एक्टर सोनू  सूद की बहन मालविका सूद सोमवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिलहो गयी। चरणजीत सिंह चन्नी और स्टेट कांग्रेस प्रसिडेंट नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का पटका पहनाकर औपचारिक रूप से मालविका सूद को कांग्रेस में शामिल किया। 

पंजाब: एक्टर सोनू  सूद की बहन मालविका कांग्रेस में शामिल, चन्नी और सिद्धू ने माला पहनाकर किया स्वागत

चंडीगढ़। बॉलीवुड एक्टर सोनू  सूद की बहन मालविका सूद सोमवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिलहो गयी। चरणजीत सिंह चन्नी और स्टेट कांग्रेस प्रसिडेंट नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का पटका पहनाकर औपचारिक रूप से मालविका सूद को कांग्रेस में शामिल किया। 

धनबाद: बाघमारा में खुला जिले का दूसरा महिला पुलिस स्टेशन, एसआइ सोनिका वर्मा बनी ऑफिसर इंचार्ज


मालविका कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
मालविका सूद के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा के बाद अब इस बात की संभावना ज्यादा बढ़ गई है कि मोगा शहर सीट से उन्हें कैंडिडेट बनाया जा सकता है। मालविका को कांग्रेस की सदस्यता देने का फैसला दिल्ली से हुआ था। यही वजह थी कि पार्टी के स्थानीय नेतृत्व को इसकी भनक तक नहीं लगी।

एमएलए डा.हरजोत कमल के धुर विरोधी जो अब तक पार्टी में उनके बढ़ते कद को नगर निगम चुनाव ही नहीं पंचायत चुनाव में भी रोक पाने में विफल रहे थे, उन्हें मालविका के रूप में मौका मिला तो वे एकजुट होकर मालविका के खेमे में जा पहुंचे। हालांकि हरजोत को चित करना विरोधियों के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि हरजोत ने पार्टी में अपनी युवा टीम खड़ी की है, जिसकी जड़ें पिछले पांच साल में काफी मजबूत हुई हैं। जबकि विरोधियों के पास अपनी कोई मजबूत टीम नहीं है।