पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी PLC का 19 सितंबर को BJP में होगा विलय, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
पंजाब के एक्स सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोकतांत्रिक कांग्रेस (पीएलसी) का 19 सितंबर को बीजेपी में विलय होगा। कैप्टन के साथ उनके करीबी पंजाब के पांच-छह एक्स मिनिस्टर भी बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
चंडीगढ़। पंजाब के एक्स सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोकतांत्रिक कांग्रेस (पीएलसी) का 19 सितंबर को बीजेपी में विलय होगा। कैप्टन के साथ उनके करीबी पंजाब के पांच-छह एक्स मिनिस्टर भी बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश: IIT DM के स्टूडेंट ने फार्मूला-1 कार किया डिजाइन,10 सेकेंड में 120 KM/घंटे की पकड़ेगी स्पीड
Ex-Punjab CM Capt Amarinder Singh to join BJP on Monday
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/1MAl1Sp21O#CaptAmrinderSingh #BJP #Punjab pic.twitter.com/qzdOhSwQU3
कैप्टन अमरिंदर सिंह की अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में 19 सितंबर को विलय की घोषणा करेंगे। कैप्टन शनिवार शाम या रविवार को दिल्ली जाकर इस संदर्भ में बीजेपी नेताओं से बैठक कर सकते हैं।
अमरिंदर बन सकते हैं पंजाब में बीजेपी के सरदार
बीजेपी पंजाब में पार्टी का पुनर्गठन करने की तैयारी में हैं, क्योंकि वर्तमान बीजेपी प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में विलय होने के बाद पार्टी कैप्टन और उनके करीबियों को पंजाब में अहम जिम्मेदारियां सौंप सकती है।
कांग्रेस छोड़ बनायी अलग पार्टी, बीजेपी के साथ मिलकर लड़े खुद भी नहीं जीत पाये
कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। इसके बाद बीजेपी के साथ मिलकर 2022 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। चुनाव में पीएलसी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। यहां तक कि कैप्टन को भी हार का मुंह देखना पड़ा था।पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। चुनावों के बाद से कैप्टन की पार्टी की गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं। बहरहाल, यदि कैप्टन की पार्टी का बीजेपी में विलय होता है तो पार्टी का कुनबा बढ़ जायेगा। स्टेट के कई दिग्गज भाजपाई बन जायेंगे।
सीएम पद से हटाये जाने पर कांग्रेस से हुए थे नाराज
पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ माह पूर्व कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ। पार्टी ने पंजाब की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को सौंप दी। सिद्धू अपनी ही कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर आक्रामक रहे। कई बार वह कैप्टन से सीधे सवाल करते नजर आए। इससे कैप्टन अमरिंदर सिंह असहज हो गए। आखिरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद छोड़ना पड़ा। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था। वहीं, कांग्रेस ने पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद सौंप दिया, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू चन्नी के लिए भी मुश्किलें खड़ी करने लगे। वह चन्नी सरकार के फैसलों पर सवाल उठाने लगे। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पार्टी 117 विधानसभा सीटों में से 18 सीटें ही जीत पाई। चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला। आप ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की।