उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मर्सिडीज ने की ट्रैक्टर की सवारी, बारिश में फेल हो गई लाखों की कार
त्तर प्रदेश की राजधानी नवाबों के शहर लखनऊ में वर्ल्ड की सबसे महंगी गाड़ियों में शुमार मर्सिडीज बारिश के बाद ही बंद हो गई। पार्क रोड सिविल अस्पताल के पास ट्रैफिक पुलिस को मजबूरन मर्सिडीज गाड़ी को रास्ते से हटाने के लिए ट्रैक्टर बुलवाना पड़ा। ट्रैक्टर से बंद पड़ी मर्सिडीज गाड़ी का टोचन कर रास्ते से हटाया गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी नवाबों के शहर लखनऊ में वर्ल्ड की सबसे महंगी गाड़ियों में शुमार मर्सिडीज बारिश के बाद ही बंद हो गई। पार्क रोड सिविल अस्पताल के पास ट्रैफिक पुलिस को मजबूरन मर्सिडीज गाड़ी को रास्ते से हटाने के लिए ट्रैक्टर बुलवाना पड़ा। ट्रैक्टर से बंद पड़ी मर्सिडीज गाड़ी का टोचन कर रास्ते से हटाया गया।
यह भी पढ़ें:पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी PLC का 19 सितंबर को BJP में होगा विलय, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज बेंज दावा करती है कि उनका गाड़ियां लग्जरी, कम्फर्ट, स्टाइल और टेकनोलॉजी के मामले में अव्वल है। कंपनी कहती है कि उनकी गाड़ियों में लेटेस्ट टेकनोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। ये बेहद आरामदायक होने के साथ-साथ सुरक्षा मानकों की कसौटी पर भी खरी उतरती है। यही वजह है कि मर्सिडीज गाड़ियों की कीमत लगभग बराबर फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध दूसरी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा होती है।
क्लॉस और ब्रैंड को प्राथमिकता देने वाले लोग मर्सिडीज से चलना पसंद करते हैं। लेकिन इंडिया में जरा सी बारिश ने मर्सिडीज को बेजान सा डब्बा बना दिया। फुल ऑटोमेटिक कार जरा सी बारिश के बाद बेकार हो गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों टाटा संस के एक्स चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत भी मर्सिडीज कार एक्सिडेंट में हुई थी। साइरस मिस्त्री Mercedes Benz की GLC लग्जरी SUV में सफर कर रहे थे। डिवाइडर से गाड़ी के टकराने के बाद तेज झटके की वजह से साइरस मिस्त्री को गहरी चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में इस तर्क को माना जा सकता है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई लेकिन इतनी महंगी कार का इस तरह बारिश में बंद हो जाना गाड़ी की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।