पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में शामिल चार गैंगस्टर ढेर, अटारी बोर्डर के समीप एनकाउंटर, AK-47 बरामद
पंजाब पुलिस ने अटारी बोर्डर के समीप एनकाउंटर में चार गैंगस्टर को मार गिराया है। इनमें से दो गैंगस्टर्स का पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मर्डर में शामिल था। इनकी पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा के रूप में हुई है।
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने अटारी बोर्डर के समीप एनकाउंटर में चार गैंगस्टर को मार गिराया है। इनमें से दो गैंगस्टर्स का पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मर्डर में शामिल था। इनकी पहचान जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: रांची में पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को कुचला, मौत
Amritsar encounter | Heavy exchange of fire took place today, 2 gangsters involved in Sidhu Moose Wala case namely Jagroop Singh Roopa & Manpreet Singh killed. We have recovered an AK47 & a pistol. 3 police officials have also suffered minor injuries: Punjab DGP Gaurav Yadav pic.twitter.com/4zR2sxeZJh
— ANI (@ANI) July 20, 2022
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया मन्नू ने मूसेवाला पर एके-47 से पहली गोली दागी थी।पुलिस का पांच घंटे से चला एनकाउंटर चला है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि मारे गये दो गैंगस्टर्स का सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हाथ था। इनमें से एक गैंगस्टर मन्नू वही है, जिसने मूसेवाला पर एके-47 से पहली गोली दागी थी। जिस हवेली से बदमाश गोलियां चला रहे थे, उस पर पुलिस ने कब्जा कर लिया है। हवेली से पुलिस को एके-47 भी बरामद हुई है।
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
बताया जाता है कि अटारी सीमा के पास एक सुनसान हवेली में लगभग पांच घंटे चले इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस के लगभग 300 जवान शामिल थे। इस एनकाउंटर की कमान खुद डीजीपी गौरव यादव ने संभाल रखी थी। हवेली को चारों ओर से घेरते हुए जवान धीरे-धीरे नजदीक आते गये और गैंगस्टर्स को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में दो पुलिस अफसर और एक कैमरामेन भी घायल हो गया था।
ऐसे हुआ एनकाउंटर
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दो गैंगस्टरों जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा का पीछा कर रही थी। इसी दौरान अमृतसर से 0 किलोमीटर दूर भकना गांव में एनकाउंटर शुरू हुई थी। दोनों बदमाश जग्गू भगनपुरिया गैंग से संबंधित थे। मूसेवाला की मर्डर के लिए भगनपुरिया ने इन शूटरों को लॉरेंस बिश्नोई को मुहैया कराया था। ये दोनों 52 दिन से पुलिस को चकमा देते रहे थे। अमृतसर के पास के गांव में तीन एंबुलेंस पहुंची। पुलिस और सिद्धू मूसेवाला के दो संदिग्ध हत्यारों के बीच एनकाउंटर शुरू हुई।
पाकिस्तान भागने की फिराक में बॉर्डर के समीप गांव में छिपे थे बदमाश
पुलिस को सूचना मिली थी कि मूसेवाला के मर्डर के बाद ये सभी पाकिस्तान भागने की फिराक में थे इसीलिए ये बॉर्डर के पास ठहरे थे। ये सभी भकना गांव में खेत में बने एक मकान में छिपे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कोई नहीं रहता था। 52 दिन से पुलिस की टीमें इनकी तलाश कर रही थीं।एनकाउंटर के दौरान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट मौजूद थी। इसके अलावा पुलिस के बेस्ट शूटर और क्विक रिएक्शन टीम भी पहुंची थी। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने दो किलोमीटर का इलाका सील कर दिया था। लोगों को हिदायत दी थी कि ऑपरेशन के दौरान वे घरों में ही रहें।
गैंगस्टर्स ने पुलिस पर AK-47 से गोलियां दागीं
पुलिस ने गैंगस्टर्स को सुबह करीब 11 बजे घेरा था। शुरुआती दो घंटों में दोनों तरफ से जोरदार फायरिंग हुई। गैंगस्टर्स ने पुलिस पर एके-47 से गोलियां दागीं। पुलिस का कहना है कि मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल हुए हथियार इन्हीं गैंगस्टर्स के पास थे। वे इन्हीं हथियारों से पुलिस पर हमला कर रहे थे।शार्पशूटर मन्नू कुस्सा गैंगस्टर, लॉरेंस और उसके कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ का करीबी है। 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मूसेवाला को AK47 से पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी। जेल में मन्नू की पिटाई का एक वीडियो वायरल किया गया था। मन्नू को शक था कि बंबीहा गैंग ने उसे पिटवाकर बदनामी कराई। जिस वजह से वह गुस्से में था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि मूसेवाला की हत्या करने वाले जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा कत्ल के बाद पंजाब में ही घूमते रहे। सूत्रों के अनुसार, जून के अंत तक वे तरनतारन के एक गांव में छिपे रहे। रूपा इसी इलाके का रहने वाला था। यहां दूसरे गैंगस्टर तूफान ने उन्हें अपने फार्म हाउस में छिपा रखा था। इनके साथ गैंगस्टर रईया भी मौजूद था।
शार्प शूटर्स के 18 मददगारों को पुलिस ने किया अरेस्ट
मूसेवाला मर्डर में शामिल 6छह शार्प शूटर में से प्रियवर्त फौजी, कशिश उर्फ कुलदीप और अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था। जगरूप रूपा, मनप्रीत मन्नू कुस्सा को मार गिराया है। दीपक मुंडी अब तक फरार है। पंजाब पुलिस ने इस केस में शार्प शूटर्स के 18 मददगारों और मर्डर की साजिश रचने वालों को अरेस्ट किया है।
पंजाब पुलिस की कस्टडी में है लॉरेंस विश्नोई
उल्लेखनीय है कि 14 जून को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी थी। पंजाब पुलिस को उसकी ट्रांजिट रिमांड भी दे दी थी। कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लॉरेंस को पंजाब ले जाने से पहले उसका मेडिकल कराने के निर्देश दिये थे। कोर्ट ने कहा था कि लॉरेंस विश्नोई को पंजाब के मानसा में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाये।
जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की दी गयी थी मर्डर
पंजाब के मानसा जिला स्थित जवाहरके गांव मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को 29 मई 2022 को गोलियों से भून दिया गया था। उनकी सुरक्षा वापस लिये जाने के एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गयी। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। पंजाब, दिल्ली और मुंबई की पुलिस ने इस हत्या के मामले कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसे कथित तौर पर कनाडा स्थित गोल्डी बरार ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ समन्वय में निर्देशित किया था।