झारखंड: कोर्ट ने पंकज मिश्रा को छह दिनों की ED रिमांड पर भेजा,अब होगी पूछताछ
ईडी की स्पेशल कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को छह दिनों के लिए ईडी की कस्टडी मे भेज दिया है। ईडी की ओर से एडवोकेट ने कोर्ट से पंकज की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। हलांकि कोर्ट ने पंकज को छह दिन यानी 21 जुलाई से 26 जुलाई तक ही ईडी की कस्टडी में दिया है।
रांची। ईडी की स्पेशल कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को छह दिनों के लिए ईडी की कस्टडी मे भेज दिया है। ईडी की ओर से एडवोकेट ने कोर्ट से पंकज की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। हलांकि कोर्ट ने पंकज को छह दिन यानी 21 जुलाई से 26 जुलाई तक ही ईडी की कस्टडी में दिया है।
यह भी पढ़ें:पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में शामिल चार गैंगस्टर ढेर, अटारी बोर्डर के समीप एनकाउंटर, AK-47 बरामद
उल्लेखनीय है कि किसी आरोपी को अधिकतम 14 दिनों की रिमांड पर कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा सकती है। ईडी पर छह दिनों की रिमांड के दौरान पंकज मिश्रा से पूछताछ करेगी। सोर्सेज का कहना है कि अरेस्टिंग से पहले पंकज मिश्रा ईडी की पूछताछ में सही जानकारी नहीं दे रहा है। कई बातों को वह छुपा रहा है। ईडी पंकज मिश्रा को मंगलवार को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया था।
ईडी को ललकारने वाला पंकज अब उसी के शिकंजे में
सीएम हेमंत के विधायक प्रतिनिधि सह जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा एक महीने पहले ईडी को खुली चुनौती दे रहे थे। अपने खिलाफ जांच के लिए ईडी को ललकार रहे थे। ईडी की टीम मंगलवार को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शाम साढ़े सात बजे पंकज को अरेस्ट कर लिया था। पंकज मिश्रा का मेडिकल चेकअप कराने के बाद रात को उसे कोतवाली पुलिस स्टेशन के हवालात में रखा गया। ईडी की गिरफ्तारी के बाद पंकज मिश्रा काफी मायूस दिख रहे थे। वह पुलिस हवालात में रात भर छटपटाते रहे। सोने से पहले पंकज मिश्रा ने पहले दवा खाई थी।
विदित हो कि जब ईडी की टीम इलिगल माइनिंग मामले में जांच कर रही थी तब पंकज मिश्रा ने ईडी को कहा “आई एम वेट। हालांकि ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा को लगातार दो बार समन जारी किया था, लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे। वह मंगलवार को 11:00 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे। इलिगल माइनिंग मामले में लंबी पूछताछ के दौरान ईडी की टीम को कई ऐसे सवाल थे जिनके जवाब पंकज मिश्रा नहीं दे पाये थे। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद ईडी की टीम ने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद पंकज को छह ददिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है।
ईडी की रेड में आपत्तिजनक दस्तावेज और 5.34 करोड़ कैश हुए थे जब्त
ईडी की टीम ने टेंडर विवाद में दर्ज मामले को लेकर विगत आठ जुलाई, 2022 को ईडी ने पंकज मिश्रा सहित उनके करीबी लोगों के 18 ठिकानों पर रेड मारा था। रेड के दौरान ईडी ने 5.34 करोड़ रुपये की ''बेनामी'' कैश भी जब्त की थी। इस दौरान ईडी ने मिश्रा और उनसे जुड़े एक दाहू यादव के 37 बैंक अकाउंट्स में जमा 36.38 करोड़ रुपये जब्त किए थे। इस रकम बारे में उसने दावा किया कि यह रकम इलिगल माइनिंग से जुड़ी थी। हालांकि, इस दौरान पंकज मिश्रा राज्य से बाहर थे। इसके बाद इडी ने पंकज मिश्रा को समन जारी कर पूछताछ के लिए 15 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया था। हालांकि बीमार होने के कारण उसने समय की मांग की थी। इडी की नोटिस के आलोक में मंगलवार को वह पूछताछ के लिए हाजिर हुआ था। साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 18 स्थानों पर रेड के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और 5.34 करोड़ कैश जब्त किये गये थे। सर्च के दौरान ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पांच स्टोन क्रशर, पांच अवैध बंदूक और कारतूस भी जब्त किये थे।
इलिगल माइनिंग से 100 करोड़ से ज्यादा जुटाये गये
साहेबगंज में इलिगल माइनिंग से 100 करोड़ से ज्यादा ब्लैक मनी जमा किये गये हैं। इसमें कई नौकरशाहों और राजनेताओं के पैसे भी शामिल हैं।ईडी ने 15 जुलाई को जारी प्रेस रिलीज में यह बाते कहीं है। ईडी को विभिन्न व्यक्तियों के बयानों, डिजिटल साक्ष्यों और दस्तावेजों सहित जांच के दौरान एकत्र किये गए सबूतों से पता चला कि जब्त नकदी/बैंक बैलेंस, वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किये जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुए हैं।
बरहरवा पुलिस स्टेशन में वर्ष 2020 में दर्ज की गयी थी FIR
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा के खिलाफ पिछले चार जून को केस दर्ज किया था। उन पर साहिबगंज जिले के बरहरवा पुलिस स्टेशन में वर्ष 2020 में दर्ज मामले में एक्युज्ड बनाया गया है। इस मामले में ईडी ने शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया था। शंभु ने ईडी को दिये अपने बयान में मिनिस्टर आलमगीर आलम का नाम लिया था।