Rajasthan:चिता पर बॉडी रखते ही उठ खड़ा हुआ युवक,पोस्टमॉर्टम में जिंदा को मृत किया घोषित

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किये गये 25 वर्षीय युवक को दाह संस्कार से कुछ देर पहले होश आ गया। चिता पर बॉडी रखते ही युवक उठ खड़ा हुआ। इसके बाद शमशान में हंगामा मच गया। लापरवाही करने वाले तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Rajasthan:चिता पर बॉडी रखते ही उठ खड़ा हुआ युवक,पोस्टमॉर्टम में जिंदा को मृत किया घोषित
बीडीके हॉस्पिटल (फाइल फोटो)।
  • लापरवाही करने वाले तीन डॉक्टर सस्पेंड
  • झुंझुनू में युवक को दाह संस्कार से पहले आया होश

 जयपुर। राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किये गये 25 वर्षीय युवक को दाह संस्कार से कुछ देर पहले होश आ गया। चिता पर बॉडी रखते ही युवक उठ खड़ा हुआ। इसके बाद शमशान में हंगामा मच गया। लापरवाही करने वाले तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: मारपीट में घायलों से मिले दिनकर सेवा ट्रस्ट व ब्रह्मर्षि समाज के लीडर

डॉक्टरों ने जिंदा युवक को मृत किया घोषित

पुलिस का कहना है कि मूक-बधिर रोहिताश कुमार नामक युवक का कोई परिवार नहीं है। वह शेल्टर होम में रहता है। गुरुवार को शेल्टर होम में बेहोश होने के बाद रोहिताश कुमार को झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था। इलाज के बाद भी जब कुमार पर कोई असर नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे दोपहर दो बजे मृत घोषित कर दिया। बॉडी को दो घंटे तक मोर्चरी में रखवाया।

दो घंटे तक बॉडी मोर्चरी में रखा

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को शेल्टर होम में बेहोश होने के बाद रोहिताश कुमार को झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था। इलाज के बाद भी जब कुमार पर कोई असर नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे दोपहर 2 बजे मृत घोषित कर दिया। बॉडी को दो घंटे तक मोर्चरी में रखवाया।बॉडी को दो घंटे तक मोर्चरी में रखवाया।बॉडी को दो घंटे तक मोर्चरी में रखवाया।बॉडी को दो घंटे तक मोर्चरी में रखवाया।

चिता पर रखते ही चलने लगीं सांसें

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर बॉडी को श्मशान घाट पहुंचाया। हालांकि, जैसे ही बॉडी को चिता पर रखा गया, रोहिताश की अचानक सांसें चलने लगीं। वह उठ खड़ा हुआ। मौके पर तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उसे वापस हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना पाकर राजस्व अधिकारी महेंद्र मुंड, सामाजिक न्याय विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया भी हॉस्पिटल पहुंचे।

तीन डॉक्टर सस्पेंड

झुंझुनू के डीएम रामावतार मीणा ने कथित चिकित्सा लापरवाही का संज्ञान लेते हुए तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। मामले में सस्पेंड होनेवाले में डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. नवनीत मील और पीएमओ डॉ. संदीप पचार शामिल हैं।