रामगढ़: अवैध संबंध के कारण हुई थी एडवोकेट अजय कुमार महतो की मर्डर, पत्नी व मौसेरा भाई अरेस्ट
रामगढ़ पुलिस ने व्यवहार न्यायालय के एडवोकेट अजय कुमार महतो की मर्डर का खुलासा कर लिया है। अवैध संबंध के कारण एडवोकेट की पत्नी ने ही अपने मौसेरे देवर के सात मिलकर पति की मर्डर की थी।पुलिस ने विराजो कुमारी उर्फ सुमन व मौसेरे भाई हेमंत कुमार उर्फ टिंकू को अरेस्ट कर लिया है।
- पत्नी व मौसेरे भाई ने मिलकर की थी एडवोकेट की मर्डर
रामगढ़। रामगढ़ पुलिस ने व्यवहार न्यायालय के एडवोकेट अजय कुमार महतो की मर्डर का खुलासा कर लिया है। अवैध संबंध के कारण एडवोकेट की पत्नी ने ही अपने मौसेरे देवर के सात मिलकर पति की मर्डर की थी।पुलिस ने विराजो कुमारी उर्फ सुमन व मौसेरे भाई हेमंत कुमार उर्फ टिंकू को अरेस्ट कर लिया है। एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर मर्डर केस का खुलासा किया है।
एसपी ने बताया कि कोर्ट के समीप एक बंद लाइन होटल में एडवोकेट की पत्नी व मौसेरे भाई ने मिलकर सोए हालत में पत्थर से कूचकर व गला दबाने के बाद धारदार चाकू से गला रेतकर मर्डर की थी। घटना के पीछे अधिवक्ता के मौसेरे भाई का पत्नी के साथ अवैध संबंध था। बंद होटल से तीन अप्रैल को एडवोकेट की बॉडी मिली थी। पुलिस ने आरोपित पत्नी व मौसेरे भाई को अरेस्ट कर वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त में धारदार चाकू व बाइक को बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के सेवराडीह, बोरोबिंग निवासी अधिवक्ता अजय कुमार महतो की हत्या उसकी पत्नी विराजो कुमारी उर्फ सुमन व मौसेरे भाई हेमंत कुमार उर्फ टिंकू ने मिलकर की है।रजरप्पा पुलिस स्टेशन एरिया के उरबा गांव निवासी हेमंत हमेशा बोरोबिंग आता जाता रहता था।एक अप्रैल को भी वह अपनी बाइकसे सेवराडीह पहुंचा। अजय महतो को घर से करीब दो बजे दिन को घूमने के लिए अपने साथ ले गया। बाइक से बैठाकर उसे बड़कीपोना से होते हुए घुमते-घुमते गेतलसुद डैम व सिकिदरी होते हुए रामगढ़ उसी दिन कोर्ट के पास पहुंचा। बंद होटल कृष्णा पैलेस में सुनसान देखकर रात में रूक गया।
पहले दिन की रात को नींद पड़ जाने के कारण हत्या नहीं कर सका। क्योंकि अजय सीधा-साधा एवं दिमागी रूप से बीमार था कुछ भी बोलने पर भी सुन लेता था। एसपी ने बताया कि दूसरे दिन दो अप्रैल को फिर हेमंत उसे बाइक पतरातु डैम घूमने निकल गया। रात को रामगढ़ वापस आने के बाद सुभाष चौक स्थित मंदिर में अजय महतो भजन कीर्तन में शामिल कराया।भजन-कीर्तन समाप्त होने के बाद बाइक से बैठाकर फिर कोर्ट के सामने उसी होटल में हेमंत को ले गया। वहां कार्टून बिछाकर सो गया। इसके बा देर रात को उठकर बगल में रखे पत्थर को उठकार सोये हालत में अजय कुमार के मुंह व सिर पर वार कर दिया। फिर उसका गला दबाकर मर्डर करने के बाद चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद बाइक लेकर जेल रोड हुए चाकू को रेलवे क्रॉसिंग के पहले झाड़ी फेंक कर घर चला गया।
एसपी ने बताया कि विराजो कुमारी उर्फ सुमन व अजय महतो की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच वैवाहिक संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे। पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में दरार पड़ी, तो सुमन ने अपने मौसेरे देवर हेमंत के साथ अपना संबंध बना लिया। शादी के कुछ ही दिन बाद जब दोनों प्रेम में परवान चढ़ने लगे, तो अजय महतो की मर्डर की साजिश का ताना-बाना बुना जाने लगा सुमन व हेमंत ने मिलकर । कई बार अजय की मर्डर करने का प्रयास किया। लेकिन हर बार विफल रहे। जिस समय अजय की मर्डर की गयी उस समय भी हेमंत व सुमन के बीच मोबाइल पर बात हुई थी। मोबाइल पर ही हेमंत ने सुमन को अजय की मर्डर की सूचना दी।
एक साल पहले की गई थी मर्डर की साजिश
एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में रात्रि में भी हेमंत ने अजय कुमार घर में घुसकर लोहे के रड से हमला किया था।परंतु चोर-चोर का हल्ला होने पर वह भाग गया था। हमला में अजय महतो बच गया था। इसके बाद भी हेमंत व मृतक की पत्नी विराजो उर्फ सुमन के बीच चोरी-छिपे मिलना-जुलना एवं शारीरिक संबंध जारी रहा। इसके बाद फिर प्लानिंग की गयी। एसपी ने बताया कि मामल का खुलासा करने में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार, एसआई जय प्रकाश शर्मा, सिद्धांत व सोनू कुमार ने सराहनीय योगदान रहा है।