झारखंड: हाईकोर्ट के आदेश पर 332 DSP की पुरानी वरीयता सूची रद्द, JPSC परीक्षा के अंकों के आधार पर नयी सूची जारी
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने 332 डीएसपी की वरीयता सूची रद्द कर नई सूची जारी की है। अब वरीयता केवल जेपीएससी परीक्षा के अंकों के आधार पर तय होगी। इस फैसले से डीएसपी की पदोन्नति और सेवा लाभ प्रभावित होंगे।
- केवल जेपीएससी अंकों के आधार पर तय हुई वरिष्ठता
- दो मृत व कई सेवानिवृत अधिकारियों के नाम भी शामिल
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने पुलिस सेवा के इतिहास में एक बड़ा कदम उठाया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 332 डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) की संशोधित वरीयता सूची जारी की है। यह सूची केवल झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की गयी है।
यह भी पढ़ें:CBSE ने एक्सप्रेशन सीरीज 2025-26 की घोषणा की, छात्रों को मिलेगा रचनात्मकता दिखाने का मौका
दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने 28 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए कहा था कि डीएसपी की वरीयता (Seniority) निर्धारित करने का आधार सिर्फ JPSC परीक्षा के अंक होंगे, न कि प्रशिक्षण या प्रोबेशन के अंक। इसके बाद राज्य सरकार ने पुरानी सूची को रद्द करते हुए यह संशोधित सूची शुक्रवार (31 अक्टूबर 2025) को जारी की, जो 1 जनवरी 2016 से प्रभावी होगी।
क्यों बदली गई सूची?
यह मामला चतुर्थ जेपीएससी परीक्षा से बहाल 63 डीएसपी से जुड़ा था। इन अधिकारियों ने वरीयता सूची में अनियमितता को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनका कहना था कि सरकार ने विज्ञापन में जो नियम तय किया था, उसमें जेपीएससी परीक्षा के अंक के साथ प्रशिक्षण और प्रोबेशन के अंकों को भी जोड़ा जाना था, लेकिन वरीयता सूची बनाते वक्त प्रोबेशन अंकों को शामिल नहीं किया गया।हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि चूंकि यह बहाली तृतीय जेपीएससी परीक्षा के नियमों के आधार पर की गई थी, इसलिए वरीयता सूची भी उन्हीं नियमों के अनुसार यानी केवल जेपीएससी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
हाईकोर्ट का आदेश और विभागीय कार्रवाई
झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश W.P.(S) No. 2297/2020 और W.P.(S) No. 5026/2021 में पारित किए गए थे। न्यायालय ने विभाग को निर्देश दिया था कि 11 सितंबर 2010 (वास्तव में 1 जुलाई 2010) के विज्ञापन के तहत चयनित डीएसपी की वरीयता पुनः तय की जाए।
इसके बाद गृह विभाग ने संशोधित सूची तैयार की और सभी 332 डीएसपी की नई वरीयता तय की। हालांकि, इसमें केवल 63 डीएसपी की वरीयता बदली गई है।
दो मृत डीएसपी के नाम भी सूची में
नई सूची में दो ऐसे डीएसपी — अजीत कुमार सिन्हा और रविभूषण कुमार — के नाम भी शामिल हैं, जिनकी अब मृत्यु हो चुकी है। बावजूद इसके, नियमों के तहत उनकी वरीयता में भी संशोधन किया गया है।
सेवा लाभों पर पड़ेगा असर
नई वरीयता सूची का सीधा असर डीएसपी रैंक के अधिकारियों की पदोन्नति (Promotion), वरिष्ठता (Seniority) और सेवा लाभों पर पड़ेगा। अब उनकी स्थिति जेपीएससी परीक्षा में मिले अंकों के अनुसार तय होगी।
संशोधित सूची में शामिल प्रमुख नाम
सूची में शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, निशा मुर्मू, वीरेंद्र चौधरी, अजीत कुमार सिन्हा, अमर कुमार पांडे, समीर तिर्की, पूनम मिंज, हर्षिता रश्मि, विजय कुमार महतो, विकास आनंद लागुरी, सुमित कुमार, फैज अकरम, सतीश चंद्र झा सहित कई नाम शामिल हैं।
पृष्ठभूमि में लंबा विवाद
डीएसपी वरीयता विवाद की शुरुआत वर्ष 2020-21 में हुई थी, जब चतुर्थ जेपीएससी परीक्षा से चयनित उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत ने पाया कि वरीयता तय करने के नियमों में असंगति है। इसके बाद से यह मामला वर्षों तक लंबित रहा और अंततः अब जाकर सरकार ने अदालत के निर्देश पर संशोधित सूची प्रकाशित की।
महत्वपूर्ण तथ्य एक नज़र में
संशोधित सूची में कुल डीएसपी – 332
प्रभावित डीएसपी – 63 (चतुर्थ JPSC परीक्षा से चयनित)
आदेश की तिथि – 28 जुलाई 2025
नई सूची लागू होने की तिथि – 1 जनवरी 2016 से प्रभावी
जारी करने की तिथि – 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
332 डीएसपी की संशोधित वरीयता सूची
श्री शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार,रोशन गुड़िया, राम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, खिस्टोफर केरकेट्टा, समीर कुमार तिर्की, हीरालाल रवि, बचन देव कुजूर, रजत मनिक बाखला,विनोद कुमार महतो, शशि प्रकाश,अजय कुमार, अमित कुमार, सतीश चंद्र झा, कुमार वेंकटेश्वर रमन, संदीप कुमार गुप्ता, नजीर अख्तर, अजीत कुमार विमल, ओमप्रकाश तिवारी, पवन कुमार ,मनोज कुमार महतो, प्रमोद कुमार केसरी ,प्रवीण कुमार सिंह ,राज किशोर, मनोज कुमार झा राजा कुमार मित्रा, विकास चंद्र श्रीवास्तव, चंदन कुमार वत्स ,मनीष कुमार,नीरज कुमार ,अजय केरकेट्टा,अमर कुमार पांडे, धीरेंद्र नारायण बंका, मुजीबुर रहमान, अभिषेक कुमार, अजीत कुमार सिन्हा,रणवीर सिंह, श्रद्धा केरकेट्टा, सुमित कुमार पुरुषोत्तम कुमार सिंह, फैज अकरम, अशोक कुमार सिंह, सुदर्शन कुमार आस्तिक, संजय कुमार,दीपक कुमार, विनोद रवानी, ज्ञान रंजन शकील आबिद शम्स ,आनंद ज्योति मिंज, विकास आनंद लागुरी,समीर कुमार सवैया, संतोष कुमार, सुनील कुमार रजवार, बैधनाथ प्रसाद, अरविंद कुमार वर्मा विजय कुमार महतो ,रविकांत भूषण, जयदीप लकड़ा अनुज उरांव दिलीप उरांव, तौकीर आलम प्रदीप पाल कच्छप, कौशर अली, भूपेंद्र राउत,अमित कुमार कच्छप, नवनीत एंथोनी हेंब्रम ,उपेंद्र उरांव अरविंद कुमार बिनहा, संजीव कुमार बेसरा,जीत वाहन उरांव , आशीष कुमार महली, प्रदीप उरांव, प्रकाश सोए बहामन टूटी, संदीप भगत मंगल सिंह जमुदा, पूनम मिंज, विश्वजीत बक्स राय, महेंद्र सिंह मुंडा,विजय कुमार, मनोज कुमार राय, प्राण रंजन कुमार, वशिष्ठ नारायण सिंह, नितिन खंडेलवाल, सुमित प्रसाद, नेहा वाला, यशोधरा नौशाद आलम, विमलेश कुमार त्रिपाठी, संतोष मिश्र, आशुतोष कुमार सत्यम, अशोक रविदास, कुलदीप कुमार, सरिता मुर्मू, पवन कुमार,नवीन कुमार सिंह, आलोक रंजन ,अरविंद कुमार, साजिद जफर, जय श्री कुजूर, नूर मुस्तफा अंसारी, वरुण रजक, प्रकाश चंद्र महतो, चंद्रशेखर आजाद, मनोज कुमार, संदीप सुमन, महेश प्रजापति ,राजीव कुमार, किशोर कुमार रजक, रंजीत कुमार लकड़ा, गोपाल कालूणडिया, वरुण देवगम, सुमित सौरव लकड़ा, राजेंद्र प्रसाद, नीतीश कुजूर, अमिता लकड़ा, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार महतो, कमलेश सिंह, अवध कुमार यादव, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र कुमार दुबे,अनिल कुमार सिंह, सुधीर कुमार, अमरनाथ, नीरज कुमार सिंह, भोला प्रसाद सिंह, नवीन कुमार लकड़ा ,शमशाद आलम शम्सी,मनीष चंद्रलाल, केदारनाथ राम, परमेश्वर प्रसाद, जयप्रकाश नाग, जितेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिंह, जयप्रकाश नारायण चौधरी,हेलेन सोई, रतीभान सिंह, वीरेंद्र कुमार राम, परवेज, आलम जितेंद्र कुमार सुमन गिनी नाग, अरुण कुमार तिर्की, डेविड ढोढराय, तारामणि बाखला, पतरस बिरुवा,राकेश नंदन मिंज, नोबेल कुजूर, हिमांशु चंद्र मांझी, बैद्यनाथ होरो, रेमोजियूस टोप्पो, सत्येंद्र नारायण सिंह, नीरा प्रभात टोप्पो, दिल्लू लोहार, परम प्यारेलाल खलखो, सिप्रियन बागे,शशिकांत सुधांशु कुजूर, वीरेंद्र बाड़ा, संचमान तमांग, अंजनी कुमार तिवारी, मोद नारायण सिंह, तेतरु उरांव, अजीत कुमार कुजूर, अल्बिनस बा, वीरेंद्र कुमार पांडे,राज नारायण सिंह, शिव शंकर तिवारी,अरविंद कुमार सिंह, अशोक कुमार, सियाशरण प्रसाद, बेनेडिक्ट मरांडी गंदरु उरांव,अनिमेष कुमार गुप्ता,सत्येंद्र कुमार सिंह, कुलदीप टोपनो, सदानंद किंडो, आलोक कुमार टूटी, प्लेयर किसको, अंकित राय, रोहित रंजन सिंह, प्रदीप कुमार, रोहित कुमार रजवार, सुरेश कुमार यादव,धनंजय कुमार राम, राजीव रंजन, प्रदीप कुमार साहू, कुमार विनोद, सनीवर्धन अर्चना स्मृति खलखो, अकरम रजा पूजा कुमारी, चिरंजवी मंडल, प्रशांत कुमार, फौजान अहमद, अजय आर्यन, राजेश यादव ,अरमानउल हक आकाश भारद्वाज, अनुभव भारद्वाज, रविकांत साव, दुसरुवान सिंह, चंद्रशेखर अमित रविदास, कैलाश प्रसाद महतो, सुनील कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, शिव शंकर मरांडी, रमाकांत रजक, कुमार गौरव, प्रदीप कुमार, विनीत कुमार किंडो, रामप्रवेश कुमार, नीलम कुजूर,वसीम रजा,रूपक कुमार सिंह, रोहित कुमार साव,प्रभात कुमार बेक,दिवाकर कुमार, हर्षिता रश्मि,प्रदीप कुमार, प्रशांत कुमार, पूजा कुमारी तराश सोरेन, अमित कुमार सिंह, डेविड सुनील कुमार मिंज,राजबल्लभ पासवान, लक्ष्मण प्रसाद,अरुण मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह,अशोक पासवान,अनिल एक्का,अटल शांडिल, किशोर तिर्की, सत्येंद्र नारायण सिंह,प्रभात कुमार सिंह, गोवर्धन उरांव, अजीत अरुण एक्का,सुधीर सुरीन, मुनु टुडू, नलिन कुमार मरांडी, अर्जुन पूर्ति, रायफल मुर्मू, चंद्र मोहन हांसदा, रामजी महतो, अलबिनुस इंदवार, बैजू उरांव, प्रकाश टोप्पो, अनूप बीपी केरकेट्टा, संतोष कुमार, दीपाली नायक ,सतीश कुमार सिंह ,मणि भूषण प्रसाद, वेंकटेश कुमार, मनोज कुमार सिंह, निवास सिंह, रमाकांत तिवारी, जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, शैलेश कुमार चौहान, संजय कुमार, मुन्ना प्रसाद गुप्ता, रमेश कुमार, संजय कुमार, श्रीनिवास, राजीव रंजन लाल ,सुनील कुमार चौधरी, संजीव कुमार ,रविंद्र कुमार सिंह ,विद्या शंकर राजकुमार यादव ,सुधीर कुमार चौधरी, कृष्ण मुरारी आबिद खान, शिव प्रकाश कुमार ,नीरज कुमार, प्रभास नाथ मिश्रा, राम नारायण चौधरी ,विजय रंजन कुमार, श्री नीरज, शंकर कामती, मंजू कुमारी कश्यप, सुमन कुमारसुमन, इंदु साव, इंद्रदेव राम, अजय कुमार केसरी, अरविंद कुमार सिंह, निरंजन तिवारी, अरविंद कुमार, कौशलेंद्र कुमार झा ,मनोज कुमार ठाकुर, राजेश कुमार सिंह,भरत राम, शिव पूजन बहेलिया, दीपक कुमार, झानो हांसदा, राधेश्याम दास, राजेंद्र कुमार दास, दिनेश लाल, राजेश प्रसाद रजक, राजेश कुमार, विश्वनाथ सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, अशोक कुमार राम, बनारसी प्रसाद ,दयानंद आजाद ,सुजीत राय, धर्मदेव पासवान, बालकृष्ण भगत, नोबेल भूषण मिंज नयन सुख दादेल, वीरेंद्र टोप्पो, बुधराम उरांव, जयप्रकाश टोप्पो, सावना खड़िया, परमेश्वर लेयांगी, सुलेखा इसाबेला टुडू और गंदरु भगत। इनमें बड़ी संख्या में प्रमोटी अफसर भी शामिल हैं।






