रामगढ़: किडनैप कर लेवी वसूली करने वाले गैंग के आठ क्रिमिनल अरेस्ट
पुलिस ने रामगढ़ व बोकारो जिले में कि़डनैप कर लेवी वसूली करने वाले एक्टिव गैंग के आठ क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। रामगढ़ पुलिसन ने इन क्रिमिनलों पास से पुलिस ने दो देशी रिवाल्वर, दो फरसा, क टांगी, एक भुजाली तथा सात मोबाइल के अलावा दो बाइक बरामद किया है। एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में मामले की जानकारी दी है।
- रामगढ़ व बोकारो जिले में एक्टिव है गैंग
रामगढ़। पुलिस ने रामगढ़ व बोकारो जिले में कि़डनैप कर लेवी वसूली करने वाले एक्टिव गैंग के आठ क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। रामगढ़ पुलिसन ने इन क्रिमिनलों पास से पुलिस ने दो देशी रिवाल्वर, दो फरसा, क टांगी, एक भुजाली तथा सात मोबाइल के अलावा दो बाइक बरामद किया है। एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में मामले की जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात को भी 15 सदस्यीय गैंग किसी निर्माण कार्य में लगे एक स्टाफ को किडनैप करने की योजना बनाई थी। सूचना मिलने पर डीएसपी हेडक्वार्टरसंजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व टीम गठित टीम कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते गोला पुलिस स्टेशन एरिया बंदा गांव में भेड़ा नदी के किनारे रेड किया। मौके से आर्म्स एवं टांगी, फरसा तथा लाठी के साथ आठ को पकड़ लिया गया। अन्य सात क्रिमिनल अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में विरचन्द मांझी, बिनोद मांझी, सोनरा उर्फ गप्पू मांझी, निरंजन मुर्मू उर्फ निरा मुर्मू, शिव मांझी, सुलेन्द्र मांझी, बेनीराम मांझी तथा गौतम मांझी सभी गोला पुलिस स्टेशन के बन्दा टोला पिपराजारा निवासी है।
एसपी ने बताया कि सभी क्रिमिनल एक संगठित किडनैपिंग गैंग चलाते है। इनका मुख्य कार्य क्षेत्र में होने वाले सरकार के निर्माण कार्य में लगे कंपनी, ठेकेदार के मुंशी कर्मचारी का किडनैप कर फिरौती की रकम वसूलना है। पुलिस पूछताछ के क्रम में क्रिमिनलों ने पिछले तीन मई गोला में गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य में लगे गोला में गेल इंडिया कंपनी के गार्ड का किडनैप करने सहित रजरप्पा व महुआटांड(बोकारो) में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी का किडनैप कर लेवी वसूली करने की बात स्वीकार किया है।