रांची: CM हेमंत सोरेन ने मां दुर्गा का दर्शन किया,शीश झुकाकर माता रानी से लिया आशीर्वाद
सीएम हेमंत सोरेन शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी के अवसर पर बुधवार को रांची के हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर पूजा-अर्चना किया। सीएम शीश झुकाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया।
रांची। सीएम हेमंत सोरेन शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी के अवसर पर बुधवार को रांची के हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर पूजा-अर्चना किया। सीएम शीश झुकाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया।
दिल्ली में काफी कूल दिखे लालू यादव, नाती के साथ फोटो हो रही है वायरल
सीएम ने मां दुर्गा से झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की। सीएम ने प्रार्थना की कि मां दुर्गा सभी को कोरोना संक्रमण से बचाएं। राज्य में अमन चैन और शांति का माहौल बना रहे। सीएम ने राज्यवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा कि सभी देश और झारखंडवासियों को दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। माँ आप सभी को सुखी, स्वस्थ और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूँ।