धनबाद: झारखंड कई मिनिस्टर व एमएलए के उग्रवादियों से संबंध, रात को जाते हैं मिलने: बाबूलाल मरांडी
एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के लीडर बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि स्टेट गवर्नमेंट के कई मिनिस्टरों व सत्ताधारी दल के एमएलए का उग्रवादियों से संबंध हैं। मेरे पास ऐसी सूचनाएं हैं कि मिनिस्टर व एमएलए रात को सिक्युरिटी गार्ड को छोड़ कर जंगल में उग्रवादियों से मिलने जाते हैं।
- एक्स सीएम ने एमपी आवास पर किया नाश्ता
धनबाद। एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के लीडर बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि स्टेट गवर्नमेंट के कई मिनिस्टरों व सत्ताधारी दल के एमएलए का उग्रवादियों से संबंध हैं। मेरे पास ऐसी सूचनाएं हैं कि मिनिस्टर व एमएलए रात को सिक्युरिटी गार्ड को छोड़ कर जंगल में उग्रवादियों से मिलने जाते हैं। एक्स सीएम सोमवार को धनबाद में एमपी पीएन सिंह के आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
नक्सलियों से सांठगांठ रखने वाले मिनिस्टर व एमएलए के नाम बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर जांच एजेंसी उनसे इस मुद्दे पर संपर्क कर नाम जानना चाहेगी तो वे नाम भी बताने को तैयार हैं। समय आने पर यह भी बताने का काम करेंगे कि वे लोग कब, कहां और किस वक्त किससे मिलते हैं। बाबूलाल ने कहा कि स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई है। स्टेट में क्राइम घटनाओं में वृद्धि हुई है। आये दिन मर्रड, लूट, किडनैप व रेप की घटनाएं घट रहीं हैं। गवर्नमेंट चुपचाप बैठी है।
उन्होंने कहा कि झारखंड की स्थिति 15 नवम्बर 2000 से पहले वाली हो गई है।बिजनसमैन से रंगदारी मांगी जा रही है। वाट्सएप पर मैसेज और वीडियो कॉल से जान मारने की धमकी दी जा रही है। व्यापारियों को दिनदहाड़े धमकाया जा रहा है लेकिन गवर्नमेंट क्रिमिनलों को संरक्षण देने का काम कर रही है। हेमंत सोरेन की गवर्नमेंट में क्रिमिनलों में खौफ खत्म हो गया है। उग्रवादी घटनाओं में इजाफा हुआ है। इनामी घोषित उग्रवादी जो बाहर जा चुके थे वो हेमंत के सरकार में फिर वापस आ चुके हैं।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार विकास और लॉ एंड ऑर्डर को सुचारु करने में असफल रहती है तो बीजेपी अब सरकार को व्यवस्था में बदलाव के लिए मजबूर करेगी। सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।
मरांडी ने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट का एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन स्टेट गवर्नमेंट कहती है कि कोष खाली है, यह झूठ का रोना रो रही है।कोरोना काल में पैसे का अभाव रहा है, लेकिन जहां पैसा है वहां भी रोक लगा दिया है। विकास का काम ठप है, लॉ एंड ऑर्डर बद से बदतर हो गया है।उन्होंने आरबीआई से जेवीवीएनएल का पैसा काटे जाने के सवाल पर कहा कि डीवीसी भी एक संस्था है। उसकी भी खर्च है। वह भी कोयला खरीदता है। कर्मियों को पेमेंट करता है। इसलिए उसको भी पैसे की जरूरत है। इसके लिए राज्य सरकार को चाहिए था कि दोनों मिलबैठ कर समस्या का समाधान निकालें।
मौके पर एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा, एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, बाल मुकुंद सहाय, सरोज सिंह, सत्येंद्र कुमार, धनबाद महानगर के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, रागिनी सिंह, रमा सिन्हा, रमेश राही, हरि प्रकाश लाटा समेत अन्य मौजूद थे।
पीएन सिंह के घर नाश्ता, सिंह मेंशन भी पहुंचे
एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी सोेमवार की सुबह एमपी पीएन सिंह से आवास पर नाश्ता करने पहुंचे। एक्स सीएम के साथ एमएलए राज सिन्हा समेत दर्जनों बीजेपी लीडर मौजूद थे। बाबूलाल सिंह मेंशन भी पहुंचे। सिंह मेंशन में एक्स एमएलए कुंती देवी व बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया।