पटना के तख्त श्रीहरिमंदिर में मिले पांच करोड़ रुपये के आसन से बवाल, दरबार साहिब में धक्का-मुक्की 

वर्ल्ड में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के दरबार साहिब में मंगलवार की दोपहर गुरु महाराज का आसन बदलने की अफवाह की सूचना पर दो पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। दरबार साहिब में मौजूद जत्थेदार के जेड प्लस सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह द्वारा पुरातन मर्यादा बहाल रहने की घोषणा के बाद स्थिति शांत हुई। 

पटना के तख्त श्रीहरिमंदिर में मिले पांच करोड़ रुपये के आसन से बवाल, दरबार साहिब में धक्का-मुक्की 
पटना। वर्ल्ड में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के दरबार साहिब में मंगलवार की दोपहर गुरु महाराज का आसन बदलने की अफवाह की सूचना पर दो पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। दरबार साहिब में मौजूद जत्थेदार के जेड प्लस सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह द्वारा पुरातन मर्यादा बहाल रहने की घोषणा के बाद स्थिति शांत हुई। 
पंजाब के करतारपुर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर हास्पीटल के चीफ डाक्टर गुरविंदर सिंह कालरा ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार की शाम लगभग पांच करोड़ मूल्य का गुरु महाराज का आसन, चंवर, केज बाक्स, एसी समेत अन्य सामान दान दिए। दान किये गये सामान को मंगलवार की दोपहर में दरबार साहिब में लगाया जाना था। डाक्टर सामरा तथा उनकी पूरी टीम दरबार साहिब में मौजूद थी। दरबार साहिब के अंदर सफाई का काम हो रहा था। इसी बीच लोगों को सूचना मिली कि गुरु महाराज के पुराने आसन को बदला जा रहा है। यह सूचना पाकर दर्जनों सिख संगत दरबार पहुंचकर गुरु महाराज के पुराने आसन को बदलने का विरोध करने लगे। तनावपूर्ण माहौल के बीच दरबार साहिब में धक्का-मुक्की भी हुआ।
मौके पर मौजूद जत्थेदार के जेड प्लस सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की कर रहे लोगों को शांत कराया। जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन व अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई बलदेव सिंह में कहा-सुनी भी हुई। इसी बीच प्रबंधक समिति के महासचिव ने दरबार साहिब में घोषणा किया कि गुरु महाराज के पुराने आसन को नहीं बदला जाएगा। महासचिव की घोषणा के बाद माहौल शांत हुआ। दरबार साहिब में उपस्थित संगत वाहि गुरु का सिमरन करने लगे।