SAIL के स्टाफ को वर्क्स लाइफ बैलेंस मिलेगा, अब आधे दिन काम कर ले सकते हैं सैलरी
बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की विभिन्न यूनिटों में कार्यरत वैसे स्टाफ जिनकी सर्विस 10 वर्ष हो चुकी है उन्हें वर्क्स लाइफ बैलेंस का अवसर मिलेगा। ताकि वे अपने फैमिली से जुड़ी जिम्मेवारियों को बेहतर तरीके से निर्वाहन कर सकें।
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की विभिन्न यूनिटों में कार्यरत वैसे स्टाफ जिनकी सर्विस 10 वर्ष हो चुकी है उन्हें वर्क्स लाइफ बैलेंस का अवसर मिलेगा। ताकि वे अपने फैमिली से जुड़ी जिम्मेवारियों को बेहतर तरीके से निर्वाहन कर सकें।
बोकारो सेल (बीएसएल) ने उक्त मामले में स्टाफ की सुविधा के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया है। सर्कुलर के अनुसार सेल के कर्मचारी पर वीक तीन दिन काम करने या हर अल्टरनेट डे काम करने या प्रत्येक कार्य दिवस चार घंटे काम करने या महीने के आधे वार्किंड डे काम करने का विकल्प दिया गया है।स्टाफ को योजना का लाभ विभाग की आवश्यकताओं के अनुरूप एचओडी की सहमति से ही से मिल सकेगा। इस स्कीम के तहत फिलहाल ई 7 ग्रेड के स्टाफ अपने सीनीयर अफसर के पास आवेदन कर सकते हैं। वैसे स्टाफ जो पहले से ही अनधिकृत अवकाश पर हैं या कंपनी से इस्तीफा दे चुके हैं और नोटिस पीरियड में हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
रूल्स के अनुसार किसी भी स्टाफ को इस योजना का लाभ देने या न देने का निर्णय मैनेजमेंट का होगा। अनुमति मिलने के बाद भी यदि जरूरत पड़ी तो मैनेजमेंट उसे किसी भी समय कैंसिल कर सकता है। इस योजना का लाभ स्टाफ बच्चों की पढ़ाई, माता-पिता के इलाज, सेल्फ डेवलपमेंट व सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए मिलेगा।