साहेबगंज: पुलिस की जीप लेकर फरार हुए मर्डर केस के दोनों आरोपी अरेस्ट
साहिबगंज पुलिस ने राजमहल कोर्ट से समीप से रांगा पुलिस स्टेशन की जीप लेकर फरार हुए मर्डर केस के दोनों आरोपी को मंगलवार की रात तीनपहाड़ एसीबीआई के पास से अरेस्ट कर लिया है। दुमका के डंगालपाड़ा के आकाश कुमार व अंजन कुमार को नाटकीय तरीके से दबोचा गया।
साहिबगंज। पुलिस ने राजमहल कोर्ट से समीप से रांगा पुलिस स्टेशन की जीप लेकर फरार हुए मर्डर केस के दोनों आरोपी को मंगलवार की रात तीनपहाड़ एसीबीआई के पास से अरेस्ट कर लिया है। दुमका के डंगालपाड़ा के आकाश कुमार व अंजन कुमार को नाटकीय तरीके से दबोचा गया।
पीएसआई उमेश कुमार महतो ने गुप्त सूचना पर नाटकीय ढंग से दोनों को अरेस्ट किया। पहले दोनों पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में आकाश ने बताया कि चाबी छीनने के बाद वह खुद जीप चलाकर कुछ दूर भागा था। सोमवार की रात को वह तीनपहाड़ के पास किसी संताली बस्ती में पुआल के ढेर में छुपा था।
रांगा पुलिस स्टेशन में दर्ज मर्डर के एक मामले में मामले में दुमका के डंगालपाड़ा के आकाश कुमार व रसीकपुर (के अंजन कुमार को रविवार को अरेस्ट किया गया। पुलिस सोमवा की शाम उसे कोर्ट में पेशी के लिए राजमहल ले गयी थी। पुलिस जीप एक एएसआइ, एक हवलदार व एक चौकीदार थे। रांगा पुलिस स्टेशन के एएसआइ व हवलदार राजमहल कोर्ट कैंपस में दोनों जेल भेजने से पहले न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे थे। ड्राइवर बाहर खड़ा था। चौकीदार शोभा मुर्मू गाड़ी में दोनों आरोपी को लेकर बैठा था। एक आरोपी ने वाहन स्टार्ट कर लिया। दूसरे आरोपी ने कुछ दूर जाने के बाद चौकीदार को चलती गाड़ी से नीचे गिरा तेजी से गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस जीप को गांधी चौक पर छोड़ दोनों भाग गये।