साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामला: CBI ने पड़ोसी ASI से की पूछताछ, छह लोगों को नोटिस
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी SI रूपा तिर्की की मौत की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने रूपा के आवास के पड़ोस में रहने वालेASI प्रदीप पासवान और उनकी पत्नी से पूछताछ की। सोर्सेज का कहना है कि सीबीआइ ने मामले में पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को नोटिस दिया है। अधिकतर वैसे लोग हैं जो पूर्व में पुलिस को बयान दे चुके हैं।
- दीपक प्रकाश ने DSP प्रमोद मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराया विशेषाधिकार हनन का मामला
साहिबगंज। साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी SI रूपा तिर्की की मौत की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने रूपा के आवास के पड़ोस में रहने वालेASI प्रदीप पासवान और उनकी पत्नी से पूछताछ की। सोर्सेज का कहना है कि सीबीआइ ने मामले में पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को नोटिस दिया है। अधिकतर वैसे लोग हैं जो पूर्व में पुलिस को बयान दे चुके हैं।
झारखंड: विभिन्न जेलों से 90 कैदी हुए रिहा, कुख्यात अनिल शर्मा व सुरेंद्र बंगाली की अरजी रिजेक्ट
रूपा तिर्की का फ्लैट नंबर यूएस एक तो एएसआइ प्रदीप पासवान का फ्लैट नंबर यूएस दो है। दोनों का मकान आमने-सामने है। दोनों मकानों के बीच सीढिय़ों की ओर जाने वाला रास्ता है। तीन मई को रूपा तिर्की के साथ फ्लैट में रहने वाली मनीषा बाहर थी। शाम में फ्लैट का दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार खटखटाया था। दरवाजा नहीं खुला तो उसने प्रदीप पासवान को जानकारी दी। इसके बाद अपनी वाइफ के साथ प्रदीप पासवान ने भी फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई ने प्रदीप पासवान को पूछताछ के लिए सर्किट हाउस में बुलाया। एक घंटा से अधिक समय तक पूछताछ की। इसके बाद सीबीआइ टीम शाम में साढ़े तीन बजे उनके आवास पर गई। उनकी वाइफका बयान भी दर्ज किया।
दीपक प्रकाश ने DSP प्रमोद मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराया विशेषाधिकार हनन का मामला
राज्यसभा एमपी व झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति वैंकैया नायडू से मुलाकात कर विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज कराया। कुछ दिन पहले डीएसपी प्रमोद मिश्रा का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दीपक प्रकाश और रूपा तिर्की के खिलाफ भद्दी, अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था। दीपक प्रकाश ने कहा कि यह घोर अवमानना का मामला है। स्टेट का एक पुलिस अफसर द्वारा ऐसा किया जाना घोर आपत्तिजनक है। उन्होंने इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया है।
डीएसपी को साहिबगंज से हटाया गया
दीपक प्रकाश और मृत महिला एसआइ रूपा तिर्की को भद्दी गालियां देने के कथित आरोप में फंसे साहिबगंज के बड़हरवा के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर विभागीय कार्रवाई की गई थी।उन्हें बड़हरवा से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया था। आरोप था कि रूपा तिर्की के समर्थन में आवाज उठाने पर एमपी को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई है। हालांकि, इस संबंध में एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा था कि ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। किसी ने एडिटेड ऑडियो डालकर उन्हें फंसाने की कोशिश की है। उन्होंने किसी को गाली नहीं दी है। उनके खिलाफ साजिश रची गई है।