Sahibganj Rubika Murder Case: पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने उधेड़ी खाल, अंगूठे से हुई पहचान

झारखंड के रुबिका उर्फ रेबिका मर्डर केस में प्रतिदिन खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि आरोपितों ने बॉडी की पहचान छिपाने के लिए उसका खाल तक उतार दिया था। अब तक मिले शवों के टुकड़ों में दाएं पैर का अंगूठा ही साबूत मिला जिससे पहचान हो सकी।

Sahibganj Rubika Murder Case: पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने उधेड़ी खाल, अंगूठे से हुई पहचान
साहिबगंज। झारखंड के रुबिका उर्फ रेबिका मर्डर केस में प्रतिदिन खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की अब तक की जांच पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि आरोपितों ने बॉडी की पहचान छिपाने के लिए उसका खाल तक उतार दिया था। अब तक मिले शवों के टुकड़ों में दाएं पैर का अंगूठा ही साबूत मिला जिससे पहचान हो सकी। अगर वह अंगूठा न मिला होता तो बॉडी की पहचान के लिए डीएनए जांच के लिए भेजना होता। ऐसे में आरोपियों को फरार होने का मौका मिल जाता। 
दाहिने पैर के साबूत अंगूठे से हुई पहचान
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि शनिवार की शाम पैर का अंगूठा मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले दिलदार के घर पर रेड मार आरोपितों उठाया। सख्ती से पूछताछ के बाद एक-एक कड़ी जुड़ती गयी। पांच से छह घंटे के अंदर पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझा ली थी। एक को छोड़कर सभी आरोपितों को भी पकड़ लिया था। मामले में फरार मैनुल अंसारी की गिरफ्तारी के लिए दो टीम निकली हुई है, लेकिन उसने मोबाइल का प्रयोग भी बंद कर दिया है जिस कारण उसे पकड़ने में परेशानी हो रही है।
 लोहे की धारदार औजारें बरामद
पुलिस सोर्सेज का कहना है कि रूबिका की बॉडी को स्टैंड किरानी मैनुल हक मोमिन के घर में उसके अलावा दिलदार के मामा मैनुल अंसारी ने टुकड़े-टुकड़े किया। दो दबिया (लोहे का औजार) भी पुलिस बरामद कर चुकी है। अब तक जांच में यह बात आयी है कि उसी से शव के टुकड़े किये गये। प्रारंभ में इलेक्ट्रिक कटर से शव काटने की बात सामने आयी थी, लेकिन वह अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने रेबिका के हसबैंड दिलदार अंसारी, दिलदार के पिता मुस्तकिम अंसारी और मां मरियम खातून, मैनुल अंसारी, जरीना खातून, दिलदार अंसारी की पत्नी सरेजा खातून, भाई माहताब अंसारी, गुलेगुरा खातून और आमीर हुसैन को सोमवार को ही अरेस्ट कर लिया था। एक आरोपी मैनुल हक अभी फरार है। पुलिस ने उसकी पत्नी सहरबानो खातून को भी अरेस्ट किया है।  कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपि्यों को साहिबगंज कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।