साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की मौत मामला, हाईकोर्ट ने DGP से मांगे केस के मूल दस्तावेज

साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की के मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल रिट याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने डीजीपी तथा साहेबगंज के एसपी को केस से जुड़े सभी मूल रिकार्ड सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की मौत मामला,  हाईकोर्ट ने DGP से मांगे केस के मूल दस्तावेज
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की मौत मामला,  हाईकोर्ट ने DGP से मांगे केस के मूल दस्तावेज
  •  CBI के वकील को याचिका सौंपने का निर्देश

रांची। साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूपा  तिर्की के मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल रिट याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने डीजीपी तथा साहेबगंज के एसपी को केस से जुड़े सभी मूल रिकार्ड सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने प्रार्थी को सीबीआई के एडवोकेट  एवं सरकार का जवाब देने का भी निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ अगस्त की तारीख मुकर्रर की गयी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है। यह एक पुलिस अफसर की मौत से जुड़ा हुआ मामला है। याचिकाकर्ता के एडवोकेट ने कोर्ट बताया कि पूरे मामले की अब तक हुई जांच में अनियमितता बरती गयी है। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा। जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हुई।

उल्लेखनीय है कि साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत संदेहास्पद बताते हुए रूपा के पिता ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने क्रिमिनल रिट दायर कर मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है। उन्होंने रूपा तिर्की की मृत्यु के लिए पंकज मिश्रा को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी भूमिका की भी जांच की मांग सीबीआई से कराने के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगायी है।

पीआइएल भी है दायर
रूपा तिर्की की मौत को लेकर तीर्थनाथ आकाश एवं अनुरंजन अशोक ने भी हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल कर इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की संलिप्तता की बात कहते हुए उनकी संपत्ति की जांच की मांग ईडी एवं इनकम टैक्स से कराने की मांग की है। 

फ्लैश  बैक

साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर तिर्की की बॉडी तीन मई की शाम उनके सरकारी आवास में फंदे से झूलता मिला था। पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज की थी। रूपा के परिजनों ने सीएम के विधायक प्रतिनिध पंकज मिश्रा व दो बैचमेैट पर मर्डर का आरोप लगाते हुए कंपलेन किया था। पुलिस जांच में इन तीनों को क्लीन चीट दे दी गयी है। रुपा के बैचमेट सह एसआइ शिव कुमार कनौजिया पर उसे सुसाइड के लिए प्रेरित करने व ब्लैकमेलिंग करने का खुलासा हुआ है। आरोप है कि रुपा व शिव कुमार में लव अफेयर था। हालांकि परिजन पुलिस जांच को गलत बता रहे हैं। रूपा के परिजनों के साथ आदिवासी संगठनों के प्रतिनिध गवर्नर व सीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं। झारखंड गवर्नमेंट ने मामले की न्यायिक जांच का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता मामले की जांच कर रहे हैं। आयोग की टीम जांच के लिए साहिबगंज पहुंची है।