झरिया में छात्रों ने ली ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ की शपथ, मारवाड़ी युवा मंच की पहल से जागी ईमानदारी की अलख

धनबाद-झरिया में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विद्यार्थियों को ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ की शपथ दिलाई गई, सैकड़ों छात्रों ने लिया ईमानदारी का संकल्प।

झरिया में छात्रों ने ली ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ की शपथ, मारवाड़ी युवा मंच की पहल से जागी ईमानदारी की अलख
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस।

धनबाद। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा झरिया एवं धनबाद क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ की शपथ दिलाई गई। इस जन-जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के मूल्यों को मजबूत करना रहा।

यह भी पढ़ें: झारखंड में बड़ा एक्शन: पूर्व डीजीपी के NGO प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश सिंह सस्पेंड, ACB की रिपोर्ट से हड़कंप

यह शपथ कार्यक्रम द्वारिका मेमोरियल फ़ाउंडेशन अकादमी (बिशुनपुर, धनबाद), केमिस्ट्री सेंटर (झरिया) एवं इको टाइम्स (झरिया) में आयोजित किया गया, जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने एक स्वर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने जीवन में ईमानदारी से कार्य करने और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का विरोध करने का वचन दिया।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक विवेक जलुका, शाखा सचिव दीपक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा सहित कार्यकारिणी सदस्य CA सनी कटेसरिया एवं रौनक अग्रवाल उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार को समाज की जड़ों को खोखला करने वाला बताया।

द्वारिका मेमोरियल फ़ाउंडेशन अकादमी के प्राचार्य श्री मदन कुमार सिंह एवं केमिस्ट्री सेंटर के संचालक अमित शर्मा का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। उन्होंने मंच के इस प्रयास को समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायी बताया। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि, “विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर पर ही भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना समाज में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और नैतिक मूल्यों को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। यही युवा भविष्य में एक ईमानदार और सशक्त भारत की नींव रखेंगे।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला और सभी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का भी संकल्प लिया।