Sushant Singh Rajput case: 'सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी मर्डर’ कपूर हॉस्पिटल के अटॉप्सी स्टाफ का दावा

बॉलीवुड एक्टर सुशात सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की ढाई साल में गुत्थी नहीं सुलझी है। कूपर हॉस्पिटल में सुशांत की पोस्टमार्टम के समय मौजूद रहे अटॉप्सी स्टाफ रूप कुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुासाइड से नहीं हुई थी, बल्कि उनकी मर्डर हुई थी। शाह ने यह दावा हॉस्पिटल की नौकरी से रिटायर होने के बाद किया है। 

Sushant Singh Rajput case: 'सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी मर्डर’ कपूर हॉस्पिटल के अटॉप्सी स्टाफ का दावा
  • कहा- बॉडी देखते ही समझ गया था, पर सीनियर्स ने चुप करा दिया
  • एक्टर की बहन ने सीबीआई से किया आग्रह

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशात सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की ढाई साल में गुत्थी नहीं सुलझी है। कूपर हॉस्पिटल में सुशांत की पोस्टमार्टम के समय मौजूद रहे अटॉप्सी स्टाफ रूप कुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुासाइड से नहीं हुई थी, बल्कि उनकी मर्डर हुई थी। शाह ने यह दावा हॉस्पिटल की नौकरी से रिटायर होने के बाद किया है। 

यह भी पढ़ें:FMGE एग्जाम बिना 73 विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स को प्रैक्टिस की अनुमति मामले में CBI जांच शुरू,FJR दर्ज

मुंबई की कपूर हॉस्पिटल की नौकरी से लगभग डेढ़ माह पहले रिटायर हुए रूप कुमार शाह ने कहा है कि मैं 13-14 जून, 2020 को हॉस्पिटल के के मॉर्चर में ही ड्यूटी पर था। बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी ईसी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। रूप कुमार का दावा है कि जब सुशांत का बॉडी हॉस्पिटल में लाया गया, तो उनके शरीर पर चोट के निशान थे। उनकी गर्दन और शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम के समय मैं पूरे समय वहीं पर था। मैंने डॉक्टर्स से कहा था कि यह सुसाइड का मामला नहीं है। इनकी मर्डर हुई है। लेकिन डॉक्टर्स ने ध्यान नहीं दिया।
14 जून 2020 को हुई थी सुशांत की संदिग्ध मौत
शाह का कहना है कि नौकरी में रहते हुए उन्होंने परेशानियों से बचने के लिए इस बारे में कोई बयान नहीं दिया। अब रिटायर होने के बाद वह इस बारे में जानकारी दे रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की बांद्रा में अपने घर में14 जून, 2020 को संदिग्ध मौत हुई थी। इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस ने शुरू की थी। फिर बिहार पुलिस के हाथों होती हुई सीबीआई के पास पहुंच गई। सीबीआई ने अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी है।बताया जा रहा था कि उन्होंने सुसाइडर अपनी जान दे दी, लेकिन उनके परिवार ने संदेह जताते हुए एक्टर की लवर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कंपलेन दर्ज कराई थी।