AIIMS पैनल की फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट में खुलासा, सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर नहीं हुआ, यह सुसाइड का मामला
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एम्स की फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम ने सीबीआइ को फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। सोर्सेज के अनुसार एम्स ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत की मर्डर से इनकार किया है। मौत होने का कारण सुसाइड बताया गया है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एम्स की फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम ने सीबीआइ को फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है। सोर्सेज के अनुसार एम्स ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत की मर्डर से इनकार किया है। मौत होने का कारण सुसाइड बताया गया है। एम्स के पैनल की रिपोर्ट से सुशांत की मौते के तीन माह बाद फैमिली को बड़ा झटका है।
सीबीआई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेगी
इंडिया टूडे के अनुसार डॉक्टरों के पैनल ने सुशांत सिंह राजूपत की मौत मामले में मर्डर की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया। डॉक्टर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड का मामला है। एम्स के डॉक्टरों ने 29 सितंबर को अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी थी। एम्स के डॉक्टरों की यह टीम अपना काम कर चुकी है। अब सीबीआई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेगी।सीबीआइ अब एम्स की फॉरेंसिक टीम की फाइनल रिपोर्ट पर अध्ययन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह 28 सितंबर को एम्स के फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम व सीबीआइ के बीच एक अहम बैठक हुई थी। एम्स ने सीबीआइ को विसरा जांच की रिपोर्ट सीबीआइ को सौंपी थी। विसरा जांच में किसी तरह के जहर की पुष्टि नहीं हुई है। एम्स की फॉरेंसिक टीम ने पूरी जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट सीबीआइ को सौंप दी है। डॉक्टरों के एक पैनल ने सीबीआइ को अपनी राय देते हुए कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मर्डर नहीं हुई है, बल्कि यह सुसाइड का मामला है।
तीन-तीन एजेंसी कर रही जांच
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली लगातार सुसाइड को मर्डर कह रहा है, जबकि एम्स के फॉरेंसिक के पैनल ने एक्टर के फैमिली और उनके वकीलों की थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया है कि उन्हें जहर दिया गया था या फिर किसी ने गला दबाकर मारा।सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर सुसाइड कर ली थी। मुंबई पुलिस सुसाइड मानकर जांच कर रही थी। वहीं सुशांत के पिता ने मर्डर बताते हुए सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदारी बताते हुए जांच की मांग की थी। पटना में रिया एंड फैमिली समेत अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ सुशांत सिंह मौत की जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और पैसे के कथित लेन-देन का आरोप लगाया है। फिलहाल, सुशांत सिंह केस से जुड़े ड्रग्स मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती जेल में हैं। सुशांत सिंह राजपूत मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए केंद्र सरकार की तीन-तीन एजेंसियां - सीबीआई, ईडी और एनसीबी लगी हुई हैं ।