सुशील मोदी ने दागियों के नाम गिनाये. नीतीश से पूछा सवाल, किस मजबूरी में इन क्रिमिनलों को बनाया मिनिस्टर
बिहार में महागठबंधन की सरकार में मंगलवार को 31 मिनिस्टर्स शपथ लेते ही मंगलवार को एक्स डिप्टी सीएम व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है।आपराधिक छवि के मिनिस्टर्स को तरजीह देने का आरोप लगाते हुए सुशील मोदी ने सीएम से पूछा कि ऐसे लोगों को कुर्सी देने की क्या मजबूरी थी?
पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार में मंगलवार को 31 मिनिस्टर्स शपथ लेते ही मंगलवार को एक्स डिप्टी सीएम व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है।आपराधिक छवि के मिनिस्टर्स को तरजीह देने का आरोप लगाते हुए सुशील मोदी ने सीएम से पूछा कि ऐसे लोगों को कुर्सी देने की क्या मजबूरी थी?
यह भी पढ़ें:बिहार: अनंत सिंह के खास मास्टर को मिली नीतीश कैबिनेट में जगह, राजभवन के बाहर लगे छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रतिक्रिया pic.twitter.com/ByAIOAdwuG
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 16, 2022
बीजेपी एमपी सुशील मोदी ट्विटर पर बयान जारी कर नीतीश कुमार से पूछा कि उन्होंने किस मजबूरी में आपराधिक छवि वालों को मिनिस्टर बनाया है। उन्होंने कहा कि जो वित्त विभाग आरजेडी के पास होना चाहिए था वह भी जेडीयू ने उनसे छीन लिया। कैबिनेट में दो वर्गों के 33 परसेंट स्थान देने की बात करते हुए मोदी ने कहा कि यह संतुलित कैबिनेट नहीं है। इसका देश में सकारात्मक संदेश नहीं जायेगा।
जिनसे जनता डरती है उन्हें बनाया मिनिस्टर
बीजेपी के राज्यसभा मेंबर सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया। उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट में अपराधिक छवि के लोगों की भरमार है। सामाजिक संतुलन नहीं है। आरजेडी की ओर से ललित यादव, रामानंद यादव, सुरेंद्र यादव और कार्तिक कुमार जैसे दागदार छवि के लोग हैं। सुशील मोदी ने कहा कि ललित यादव वहीं हैं जिन्होंने ट्रक ड्राइवर के पांव के नाखून उखाड़ लिए थे। आरोप में ललित को लालू यादव ने अपने कैबिनेट से डिसमिस कर दिया था। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव पर यौन शोषण समेत नौ मुकदमे चल रहे हैं। रामानंद और कार्तिक कुमार की भी वही स्थिति है। उन्होंने कहा कि ये ऐसे नेता हैं, जो अपने इलाके में चलते हैं तो लोग डर जाते हैं।
कैबिनेट में आपराधिक छवि वालों की भरमार
सुशील मोदी ने कहा कि कैबिनेट में दो वर्ग के लोगों को 33 प्रतिशत स्थान दिया गया। तेली समाज का एक मिनिस्टर नहीं बनाया गया। कान्यकुब्ज और कायस्थ समाज से किसी को तरजीह नहीं दी गई। मिनिस्टर्स में राजपूतों की संख्या घटा दी गई। उन्होंने कहा कि यह संतुलित कैबिनेट नहीं है। सुशील मोदी ने याद दिलाया कि एनडीए सरकार में अतिपिछड़ा समाज से आने वाली रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया था। वैश्य समाज के तारकिशोर प्रसाद डिप्टी सीएम थे। वित्त विभाग राजद के पास होना चाहिए था। जदयू ने दोनों प्रमुख विभाग अपने पास रख लिया। उन्होंने कहा कि असंतुलित और आपराधिक छवि वालों की कैबिनेट में भरमार है। इस कैबिनेट के गठन का साकारात्मक संदेश पूरे देश में नहीं जायेगा।