उत्तर प्रदेश: आगरा में विवाद सुलझाने गये सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर मर्डर,फैमिली को 50 लाख आर्थिक सहायता

आगरा में खंदौली के गांव नहर्रा में बुधवार की शाम भाइयों के बीच आलू खुदाई का विवाद सुलझाने पहुंचे सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार यादव (35) की गोली मारकर मर्डर कर दी गई।

उत्तर प्रदेश: आगरा में विवाद सुलझाने गये सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर मर्डर,फैमिली को 50 लाख आर्थिक सहायता

अगरा। आगरा में खंदौली के गांव नहर्रा में बुधवार की शाम भाइयों के बीच आलू खुदाई का विवाद सुलझाने पहुंचे सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार यादव (35) की गोली मारकर मर्डर कर दी गई है। सब इंस्पेक्टर एक कांस्टेबल चंद्रसेन के साथ मौके पर पहुंचे थे। कांस्टेबल ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह धक्का मारकर फरार हो गया। 

सब इंस्पेक्टर की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एडीजी जोन राजीव कृष्ण, आईजी रेंज ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार व आसपास के पुलिस स्टेशनों की पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपियों की खोज में लगातार रेड की जा रही है। शहीद शब इंस्पेक्टर प्रशांत छतारी (बुलंदशहर) के रहने वाले थे।वह 2015 बैंच के सब इंस्पेक्टर थे।


बताया जाता है कि खंदौली पुलिस को सोमवार तीसरे पहर गांव नहर्रा में विश्वनाथ की अपने भाई से आलू के बंटवारे को लेकर विवाद की सूचना मिली। सब इंस्पेक्टर प्रशांत, कांस्टेबल चंद्रसेन व एक अन्य कांस्टेबल के साथ शाम को गांव पहुंचे। वहां पता चला कि विश्वनाथ गांव वालों को भी तमंचे से धमका रहा था। रोकने पर उसने सब इंस्पेक्टर पर फायर कर दिया। गले में गोली लगने से सब इंस्पेक्टर जख्मी होकर जमीन गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी के बीच हमलावर फरार हो गया। जख्मी सब इंस्पेक्टर को खंदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच बदहवास हुए कांस्टेबल चंद्रसेन की हालत भी बिगडऩे लगी। उसको स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है। 

आलू खुदाई के दौरान हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार गांव नहर्रा निवासी विजय सिंह पहलवान के दो बेटे हैं। विजय सिंह ने अपनी पत्नी को छोड़ रखा है। बड़ा बेटा शिवनाथ उनके साथ रहता है। छोटा बेटा विश्वनाथ मां के साथ रहता है। खेत के तीन हिस्से हुए। एक हिस्सा विजय सिंह ने अपने पास रखा था। बड़े भाई शिवनाथ ने उसमें आलू की फसल की थी। खुदाई को लेकर बुधवार को विवाद हो गया। छोटे बेटे विश्वनाथ ने यह कहा कि पिता के हिस्से का आधा आलू मां को मिलेगा। सुबह से इस बात पर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। आलू की खुदाई हो गई थी। पूरा आलू बड़े भाई शिवनाथ को मिलना था। क्योंकि उसने ही फसल बोई थी। 
सब इंस्पेक्टर के सामने ही तमंचा लहराने लगा
विवाद की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार यादव और कांस्टेबलचंद्रसेन खेत पर पहुंचे। इस दौरान छोटा भाई विश्वनाथ तमंचा लहराते हुए मजदूरों को धमका रहा था। सब इंस्पेक्टर ने विश्वनाथ के हाथ में तमंचा देख पीछा करके उसे दबोचने का प्रयास किया। वह खेत में भागने लगा। दरोगा प्रशांत कुमार उसका पीछा करते रहे इसी दौरान उसने तमंचे से गोली चला दी। गोली सब इंस्पेक्टर की गर्दन में लगी। वह जमीन पर गिर गये। खेत पर अफरा-तफरी मच गई। जख्मी एसआइ प्रशांत कुमार को हॉस्पीटल ले जाया गया। तब तक देर हो चुकी थी। 

शहीद दरोगा के फैमिली को 50 लाख आर्थिक सहायता, सीएम ने संवेदना जतायी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में सब-इंस्पेक्टर की मृत्यु होने पर परिवार के प्रतिसंवेदना व्यक्त की है। शहीद दरोगा के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि सब इंस्पेक्टर की फैमिली के एक मेंबर को नौकरी दी जायेगी। वहीं शहीद दरोगा के नाम पर सड़क का नामकरण भी किया जायेगा। सीएम ने दरोगा की मर्डर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।