कश्मीर में बस खाई में पलटी, बिहार के चार लोगों की मौत, सीएम ने की दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई।मृतक मो. कैशर आलम (40 वर्ष) बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत शरीफनगर पंचायत के वीरनगर एवं मो. सलीम (32 वर्ष) हकीमनगर का निवासी था। दोनों बस से जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। इसी बीच खाई में बस पलट गई।
पटना। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई।मृतक मो. कैशर आलम (40 वर्ष) बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत शरीफनगर पंचायत के वीरनगर एवं मो. सलीम (32 वर्ष) हकीमनगर का निवासी था। दोनों बस से जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। इसी बीच खाई में बस पलट गई।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : दुमका में चंदन विश्वास मर्डर केस का खुलासा, वाइफ-हसबैंड को पुलिस ने किया अरेस्ट
मृतक के परिजन ने बताया कि पिछले बुधवार को ही दोनों जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। मृतक कैशर आलम पिछले 15 वर्षों से कश्मीर के पमपुर में राजमिस्त्री का काम करता था। मो. सलीम भी 10 वर्षों से कैशर आलम के साथ मजदूरी का काम करता था। घटना के बाद मृतक मु. कैशर आलम की पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सलीम मजदूरी करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था। प्रखंड उप प्रमुख अली हैदर उर्फ पिंटू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. मुजम्मिल, अब्दुल हन्नान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए म़ृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है।लोकल लोगों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलने के कारण गरीब तबके के लोग रोजी-रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को विवश हैं। आये दिन हादसों में प्रवासी मजदूरों की मौत हो रही है।
इस संबंध में सीओ उदय कांत मिश्र ने कहा कि मृतक के स्वजनों को श्रम संसाधन विभाग की ओर से सरकारी मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास किया जायेगा।प्रवासी मजदूर के शव को उनके घर तक लाने की व्यवस्था की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के चार लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को दो-दो लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को निर्देश दिया कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृत के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। इस हादसे में घायल हुए बिहार के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था का भी उन्होंने निर्देश दिया। हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।