Jharkhand : दुमका में चंदन विश्वास मर्डर केस का खुलासा, वाइफ-हसबैंड को पुलिस ने किया अरेस्ट 

झारखंड की उपराजधानी दुमका मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार को कारीकादर के अविवाहित चंदन विश्वास (32) मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मर्डर के आरोप में पुलिस ने कैराबनी के नरेश राणा और उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

Jharkhand : दुमका में चंदन विश्वास मर्डर केस का खुलासा, वाइफ-हसबैंड को पुलिस ने किया अरेस्ट 
  • दोस्त की वाइफ की अस्मत से कर रहा था खिलवाड़
  • दंपत्ति ने गर्दन रेतकर मार डाला

दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार को कारीकादर के अविवाहित चंदन विश्वास (32) मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मर्डर के आरोप में पुलिस ने कैराबनी के नरेश राणा और उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: प्रवीण टोप्पो बने कार्मिक विभाग के सचिव, वंदना दादेल को कैबिनेट का एडीशनल चार्ज
चंदन एक साल से अपने दोस्त नरेश राणा की वाइफ को प्रेम जाल में फंसाकर गलत काम कर रहा था। शराब के नशे में हसबैंड के सामने ही गंदा काम करने का प्रयास करता था। कई बार समझाया, लेकिन नहीं माना तो परेशान नरेश ने वाइफ के साथ मिलकर दो बार में गर्दन रेतकर मौत के घाट उतार दिया। दंपत्ति ने मर्डर करने की बात स्वीकार कर लिया है।

पंचायत के बाद भी नहीं माना चंदन  
एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि चंदन और नरेश की वाइफ के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर गांव में एक बार पंचायती भी हुई, लेकिन इसके बाद भी चंदन की आदत में सुधार नहीं आया। हसबैंड के कहने पर मंगलवार को वाइफ ने चंदन को मिलने के लिए बुलाया। आने के बाद दोनों ने उसकी मर्डर कर दी। वाइफ ने हाथ पकड़े और नरेश ने दाव से गर्दन पर दो प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मर्डर के बाद खून लगे कपड़ों को घर में और आर्म्स को घर के आंगन में मिट्टी के नीचे दबा दिया। पुलिस ने मृतक की मां इभा विश्वास के बयान पर मर्डर का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। आरोपित दंपती दो बच्चों के पिता हैं। प्रेस कांफ्रेस में थाना प्रभारी नीतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह व एलडी सिंह समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।
जीना मुश्किल कर दिया था चंदन
नरेश राणा ने बताया कि पहले चंदन ने उसके साथ दोस्ती की और घर आना-जाना शुरू कर दिया। वाइफ के करीब आया और झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया। एक दो बार दोनों को एक साथ देखा तो समझाया। पंचायती के बाद भी चंदन की आदत नहीं सुधरी। रोज शराब पीकर घर चले आता और गंदा काम करता। उसकी इसी हरकत से तंग आकर वाइफ ने भी दूरी बना ली। चंदन की हवस से बचने के लिए पत्नी को लेकर दूसरे राज्य में काम करने चल गया। एक रिश्तेदार की मौत के बाद श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आया था।चंदन को जैसे ही आने का पता चला तो वह घर आने लगा। पत्नी ने सारी बात बताई तो जान से मारने का फैसला कर लिया। 

नरेश के कहने पर पत्नी ने उसे कैराबनी के सूखे पोखर के पास बुलाया। वह झाड़ी में छुपकर उसके आने का इंतजार करने लगा। जब वह पत्नी से बात कर रहा था, तभी पीछे से सर पर वार कर दिया। जमीन में गिरते ही वाइफ ने हाथ पकड़ा और उसने (हसबैंड) दो बार में दाव से गर्दन रेतकर मौत के घाट उतार दिया।
राणा कहता रहा कि जान से मारकर सुकून मिला है। जिस जगह पर दंपती ने चंदन की मर्डर की थी, उसके पास ही एक मरा हुआ सुअर पड़ा था। लोगों ने मरे पशुओं की गंध की वजह से करीब जाना जरूरी नहीं समझा। गांव की एक महिला बुधवार की शाम पोखरा के समीप से गुजरी तो उसकी नजर बॉडी पर पड़ी। इसके बाद उसने चौकीदार को सारी बताई। बाद में पुलिस ने बॉडी कब्जे में लिया।