बिहार में कोरोना संक्रमण की स्पीड धमी पड़ी, आज मिले 1475 नये पॉजिटिव
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण कमजोर पड़ता जा रहा है। स्टेट में रविवार को 1475 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में एक लाख 494 सैंपल की कोरोना जांच की गई है।
- आठ जिलों में मिले 10 से कम नये पेसेंट
पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण कमजोर पड़ता जा रहा है। स्टेट में रविवार को 1475 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में एक लाख 494 सैंपल की कोरोना जांच की गई है।
पटना को छोड़कर कर सभी जिलों में सौ से कम नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। आठ जिलों में 10 से भी कम संक्रमित मिले हैं।स्टेट में कोरोना संक्रमण रेट 1.46 परसेंट हो गई है। पिछले 24 घंटे में 4130 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गये। जबकि 52 संक्रमितों की मौत हो गयी। स्टेट में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रेट 96.67 परसेंट हो गई। संक्रमण रेट 1.46% पहुंच गयी है।
पटना में सर्वाधिक 161 नये पॉजिटिव, शेष 37 जिलों में सौ से कम
पटना में सर्वाधिक 161 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। शेष 37 जिलों में सौ से कम कोरोना पेसेंट मिले हैं। स्टेट के आठ जिलों में दस से कम संक्रमित मिले। अरवल में पांच, औरंगाबाद में नौ, बांका में तीन, भोजपुर में सात, बक्सर में दो, जहानाबाद में छह, कैमूर में चार और शेखपुरा में पांच कोरोना संक्रमितों मिले हैं।
29 जिलों में 10 से 100 के बीच
राज्य के 29 जिलों में 10 से सौ के बीच नये कोरोना संक्रमित मिले। अररिया में 63, बेगूसराय में 58, भागलपुर में 16, दरभंगा में 35, पूर्वी चंपारण में 36, गया में 19, गोपालगंज में 64, जमुई में 12, कटिहार में 63, खगड़िया में 38, किशनगंज में 36, लखीसराय में 12, मधेपुरा में 50, मधुबनी में 70, मुंगेर में 59, मुजफ्फरपुर में 81, नालंदा में 84, नवादा में 16, पूर्णिया में 61, रोहतास में 10, सहरसा में 37, समस्तीपुर में 42, सारण में 47, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 18,सीवान में 44, सुपौल में 81, वैशाली में 32 और पश्चिम चंपारण में 60 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।
अबतक 6.82 लाख संक्रमित स्वस्थ हुए
स्टेट में पिछले वर्ष और इस वर्ष अब तक सात लाख पांच हजार 648 संक्रमितों की पहचान हुई है। छह लाख 82 हजार 166 कोरोना संक्रमित पेसेंट इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। स्टेट में अबतक कोरोना संक्रमित 5104 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्टेट में वर्तमान में कोरोना के 18,377 एक्टिव केस हैं।