Tripura: CM डॉ. माणिक साहा ने किया 10 वर्षीय बच्चे की सफल डेंटल सर्जरी

त्रिपुरा के सीएम डॉ माणिक साहा ने बुधवार को हापनिया में अपने पुराने कार्यस्थल पर सफलापूर्वक डेंटल सर्जरी की। उन्होंने लगभग सात महीने पहले सीएम पद की शपथ ली थी।

Tripura: CM डॉ. माणिक साहा ने किया 10 वर्षीय बच्चे की सफल डेंटल सर्जरी

अगरतल्ला। त्रिपुरा के सीएम डॉ माणिक साहा ने बुधवार को हापनिया में अपने पुराने कार्यस्थल पर सफलापूर्वक डेंटल सर्जरी की। उन्होंने लगभग सात महीने पहले सीएम पद की शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें:Haryana: जलेबी बाबा को कोर्ट ने सुनायी 14 साल की कैद, 120 महिलाओं से रेप आरोप

बच्चे की सफल सर्जरी
सीएम सुबह 9 बजे हापनिया में अपने पुराने कार्यस्थल त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में एक 10 वर्षीय लड़के के ओरल सिस्टिक लेसन के लिए दाखिल हुए। सफल सर्जरी करते हुए वह सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेशन थियेटर से चेहरे पर मुस्कान के साथ बाहर आये।
सीएम के साथ अन्य डॉक्टर्स हुए शामिल
डेंटल सर्जरी और मैक्सिला फेशियल सर्जरी विभाग के डॉ. अमित लाल गोस्वामी, डॉ. पूजा देबनाथ, डॉ. रुद्र प्रसाद चक्रवर्ती ने उनकी मदद की।  डॉ स्मिता पॉल, डॉ कंचन दास, डॉ शर्मिष्ठा बनिक सेन और डॉ बैशाली साहा भी मेडिकल टीम का हिस्सा थीं।एनेस्थीसिया टीम में डॉ कंचाई चौधरी, डॉ परोमिता दास और डॉ अदिति भट्टाचार्जी शामिल थीं। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए, डॉ साहा ने कहा कि सुकांत घोष के बेटे अक्षत घोष सर्जरी के बाद अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'लंबे अंतराल के बाद मैंने सर्जरी की, लेकिन इसमें कोई कठिनाई नहीं हुई।'