उत्तर प्रदेश: अयोध्या के येलो जोन में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, अलग-अलग एड्रेस का दो आधार कार्ड बरामद

रामनगरी अयोध्या के येलो जोन में राजघाट से शुक्रवार को पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। अविनाश चंद्र दास बांग्लादेश के चरहोगला मेहंदीगंज वारिसल का रहने वाला है। युवक के पास से अलग-अलग एड्रेस वाले दो आधार कार्ड मिले हैं। युवक के खिलाफ रामजन्म भूमि पुलिसस्टे शन में FIR दर्ज कराया गया है।

उत्तर प्रदेश: अयोध्या के येलो जोन में पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, अलग-अलग एड्रेस का दो आधार कार्ड बरामद

लखनऊ। रामनगरी अयोध्या के येलो जोन में राजघाट से शुक्रवार को पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। अविनाश चंद्र दास बांग्लादेश के चरहोगला मेहंदीगंज वारिसल का रहने वाला है। युवक के पास से अलग-अलग एड्रेस वाले दो आधार कार्ड मिले हैं। युवक के खिलाफ रामजन्म भूमि पुलिसस्टे शन में FIR दर्ज कराया गया है। 

धनबाद: बरटांड़ जनता मार्केट की दुकान खाली करने का आदेश, झारखंड आवास बोर्ड ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
 पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस एजेसियां युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे बांग्लादेशी युवक को पकड़ा। उसके पास बांग्लादेश से भारत आने का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला है। उसके पास एक ही नम्बर के दो आधार कार्ड अलग-अलग पते के बरामद हुए हैं। पुलिस को नेशनल आईडी की भी छायाप्रति ही युवक दिखा सका। युवक के खिलाफ धोखाधड़ी कर इंडिया में रहने का दोषी पाते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक बता रहा है कि वह अयोध्या घूमने आया था।
रामनगरी अयोध्या में येलो जोन का दायरा लगभग तीन किलोमीटर में फैला है। रामलला, जहां विराजमान हैं वह क्षेत्र रेड जोन। जबकि इसके बाहर का क्षेत्र येलो जोन में आता है। जिले में डेरा लगा करने वालों की गंभीरता से पड़ताल का निर्देश दिया गया है।पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लगभग 16-17 वर्ष पहले छुप छुपाकर बांग्लादेश से भारत आया। पहले वह दिल्ली के कतिया बाबा आश्रम में रहा।उसने दिल्ली के पते पर आधार कार्ड भी बनवा लिया। इसके बाद वह वृंदावन चला गया किसी को उसपर संदेह न हो इसलिए उसने वृंदावन के पते पर भी आधार कार्ड बनवा लिया। उसने पुलिस को और भी जानकारी उपलब्ध कराई है, जिसकी पड़ताल में पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगी हुईं हैं। बांग्लादेशी युवक की गिरफ्तारी के बाद जिले में डेरा लगा करने वालों की गंभीरता से पड़ताल का निर्देश दिया गया है।