उत्तर प्रदेश: BJP MP रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के फोर्थ फेज की वोटिंग से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रसिंडेट अखिलेश यादव से बीजेपी की प्रयागराज से एमपी डा. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने मयंक जोशी के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि शिष्टाचार भेंट की।
- एसपी सप्रीमो ने फोटो ट्वीट किया, कहा- शिष्टाचार भेंट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के फोर्थ फेज की वोटिंग से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रसिंडेट अखिलेश यादव से बीजेपी की प्रयागराज से एमपी डा. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने मयंक जोशी के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि शिष्टाचार भेंट की। लखनऊ में बुधवार को होने वाली वोटिंग से पहले मयंक जोशी का अखिलेश यादव से मिलने को बड़ी सियासी हलचल कही जा रही है।
राजस्थान: कोटा में छात्रा मर्डर केस का आरोपी टीचर अरेस्ट, मर्डर के बाद लड़कियों के कपड़े पहन भागा
श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट। pic.twitter.com/SPNPsN3vCh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2022
एमपी रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ की कैंट सीट से अपने बेटे मयंक जोशी के लिए बीजेपी से टिकट चाहती थीं। उन्होंने इसके संबंध में बीजेपी लीडरशीप को एक पत्र भी लिखकरकहा था कि परिवारवाद का आरोप ना लगे इसके लिए वह राजनीति से सन्यास ले सकती हैं। लेकिन उनके बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट दिया जाए। लेकिन बीजेपी ने उनके बेटे को इस सीट से टिकट नहीं दिया।
पिछले दिनों टिकट बंटवारे के वक्त से अटकलें लग रही थी कि यदि मयंक जोशी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया को वह एसपी से टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।अब यूपी चुनाव में थ्री फेज की वोटिंगन भी हो चुका है। फोर्थ फेज की की वोटिंग बुधवार को चौथे चरण होगी। सभी सीटों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है। ऐसे समय में मयंक जोशी की एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के मायने हैं कि वह एमपी में शामिल हो रहे हैं।