उत्तर प्रदेश: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले एसपी को बड़ा झटका

बीजेपी ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव को बुधवार को बड़ा झटका दिया। उत्तर प्रदेश के एक्स सीएम व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं। कुछ दिन पहले सपा संरक्षक के समधी हरिओम यादव बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले एसपी को बड़ा झटका

नई दिल्ली। बीजेपी ने एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव को बुधवार को बड़ा झटका दिया। उत्तर प्रदेश के एक्स सीएम व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं। कुछ दिन पहले सपा संरक्षक के समधी हरिओम यादव बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं।

टोयोटा की दमदार पिक-अप एसयूवी Toyota Hilux आज होगी लॉन्च 

बीजेपी के दिल्ली हेडक्वार्टर में समाजवादी पार्टी के सीनीयर लीडर मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं। काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया।

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद करती हूं। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अनिल बलूनी  का धन्यवाद करती हूं। मैं प्रधानमंत्री जी से पहले से ही प्रभावित रहती थी, मेरे लिए सर्वप्रथम राष्ट्र है। अब मैं राष्ट्र की अराधना के लिए निकली हूं। इसमें आपका सभी का सहयोग अनिवार्य है। यही कहूंगी कि जो भी कर सकूंगी अपनी क्षमता से करूंगी।माना जा रहा है कि अपर्णा को भारतीय जनता पार्टी लखनऊ कैंट सीट से पार्टी का कैंडिडेट बना सकती है। वह इस सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के रूप में पिछला चुनाव लड़ चुकी हैं। उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था। 
अखिलेश यादव ने दी बधाई
अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए कहा है कि हमें खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है।लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को जब पत्रकारों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने बहुत कोशिश की समझाने की लेकिन नहीं मानी। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें (अपर्णा यादव) बधाई दूंगा और हमें खुशी है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां पहुंचकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सभी को टिकट मिल पाना संभव नहीं है। इसलिए गठबंधन धर्म का पालन होना चाहिए। अगर सपा के कुछ लोग भाजपा के टच में हैं तो भाजपा के लोग भी अभी सपा के टच में हैं।

अपर्णा यादव 
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अब बीजेपी के टिकट पर लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। यूपी के यादव कुनबे की बहू अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उनका जन्म एक जनवरी 1990 को हुआ था। उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं। उनके पिता को समाजवादी पार्टी की सरकार में सूचना आयुक्त बनाया गया था। वहीं, उनकी मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अफसर हैं। स्कूल के दिनों में ही अपर्णा और प्रतीक की मुलाकात हुई थी। उनकी स्कूली शिक्षा लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कालेज से हुई है। उन्होंने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है। उन्होंने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में नौ वर्षों तक शास्त्रीय रूपों में औपचारिक शिक्षा ग्रहण की है। वह ठुमरी की कला में माहिर हैं। अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी। दोनों की शादी दिसंबर 2011 में मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हुई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम प्रथमा है।

लखनऊ की कैंट सीट से 2017 में लड़ा था चुनाव 
अपर्णा यादव ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। हालांकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की कैंडिडेट रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उनके लिए अखिलेश यादव ने भी प्रचार किया था। उन्हें रीता बहुगुणा जोशी ने 33 हजार 796 वोट के अंतर से मात दी थी रीता बहुगुणा जोशी के सांसद चुने जाने के बाद हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने यह सीट जीत ली थी। अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सार्वजनिक तौर पर तारीफ कर चुकी हैं।
स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा के बाद सुर्खियों में आईं
अपर्णा यादव तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत अभियान के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की थी। अलग-अलग मौकों पर उन्होंने पीएम के साथ सेल्फी भी क्लिक की हैं। वर्ष 2017 में अपर्णा यादव ने कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है। तब मीडियाकर्मियों ने अपर्णा से पूछा था कि वह अपर्णा बिष्ट हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ का वास्तविक नाम अजय कुमार बिष्ट है। इस पर अपर्णा यादव ने कहा कि वह भी बिष्ट हैं। हम भी बिष्ट हैं। दोनों भाई-बहन जैसे हैं।नवंबर 2018 में उन्होंने कहा था कि 'भगवान श्रीराम किसी पार्टी के नहीं हैं बल्कि सबके हैं। मैं तो भगवान श्रीराम के साथ हूं। चाहती हूं कि श्रीराम का मंदिर बने पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने की बात कही है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का भी इंतजार करना चाहिए।' अपर्णा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी दिया था।
अपर्णा के पास संपत्ति 
वर्ष 2017 के चुनावी हलफनामे के अनुसार अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव 22.96 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उन पर 7.95 करोड़ रुपये की देनदारी भी है। इसमें चल संपत्ति 16.69 करोड़ रुपये हैं और अचल संपत्ति 6.27 करोड़ रुपये की है। अपर्णा ने वित्त वर्ष 2015-16 में 50.18 लाख रुपये की कमाई की थी, जबकि पति ने 1.47 करोड़ रुपये कमाए। चुनावी हलफनामे में बताया गया कि उनके खिलाफ किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।