West Bengal : फोटो खींचने पर आक्रोशित प्रेमी जोड़े ने बुजुर्ग की कर दी मर्डर

पश्चिम बंगाल आसनसोल के आरा डंगाल इलाके मे अमर सिंह नामक एक बुजुर्ग तृणमूल लीडर को एक प्रेमी जोड़े ने तब पिट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।  प्रेमी जोड़ा समाज की नजरों से छपुपकर एक दूसरे से मिल रहे थे। इस दौरान अमर सिंह नामक तृणमूल मजदूर यूनियन के नेता ने दोनों की फोटो खींच ली थी।

West Bengal : फोटो खींचने पर आक्रोशित प्रेमी जोड़े ने बुजुर्ग की कर दी मर्डर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल आसनसोल के आरा डंगाल इलाके मे अमर सिंह नामक एक बुजुर्ग तृणमूल लीडर को एक प्रेमी जोड़े ने तब पिट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी जोड़ा समाज की नजरों से छपुपकर एक दूसरे से मिल रहे थे। इस दौरान अमर सिंह नामक तृणमूल मजदूर यूनियन के नेता ने दोनों की फोटो खींच ली थी।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: कोल लिंकेज मामले में रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में ED की रेड, तीन करोड़ कैश जब्त

आरोप है कि अमर सिंह जब फोटो खींच रहे थे तो प्रेमी जोड़े का विरोध किया। अमर ने कहा की वह अपने माता-पिता को यूँ धोखे मे रखकर ऐसे मिलना बंद करें, नही तो वह उन दोनों के परिजनों को यह बता देंगे। इससे आक्रोशित प्रेमी जोड़े ने अपने अन्य दो दोस्तों को फोन के जरिये इसकी जानकरी देते हुए कहा कि बुजुर्ग तृणमूल नेता उन्हें धमकी दे रहा है। उन दोनों का फोटो अपने मोबाईल कैमरे मे खिंचकर उनके माता पिता को बताने की बात भी कह रहा है। 
प्रेमी जोड़े की बात सुन उनके दो दोस्त बाइक से मौके पर पहुंचे और बिना कुछ सोचे समझें बुजुर्ग तृणमूल नेता कि तब तक पिटाई करते रहे जबतक वह अधमरे नही हो गये। वहीं बुजुर्ग तृणमूल नेता की चीखने चिलाने की आवाज सुन मौके पर इलाके के कुछ लोग पहुंचे। लोगों को मौके पर आता देख प्रेमी जोड़ा और उनके दोस्त मौके से फरार हो गये। लोगों ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग तृणमूल नेता को आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुजुर्ग तृणमूल नेता अमर सिंह की मौत हो गई।

बुजुर्ग तृणमूल नेता की मौत पर इलाके के लोगों मे काफी गुस्से का माहौल है। वह हत्यारे प्रेमी जोड़ा व उनके साथियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। लोगों के बढ़ते गुस्से को देख इलाके मे भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं पुलिस हत्यारों को धर दबोचने के लिये जगह-जगह रेड कर रही है।