Jharkhand: कोल लिंकेज मामले में रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में ED की रेड, तीन करोड़ कैश जब्त

ईडी की टीम झारखंड में शुक्रवार की सुबह से ही कोल लिंकेज मामले में में रांची, हजारीबाग और रामगढ़ समेत कई जिलों में रेड जेएमएसडीसी के एक्स प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार व व इजहार अंसारी के 14 ठिकानों पर रेड चल रही है। कोल बिजनसमैन इजहार के  हज़ारीबाग़ ठिकाने से तीन करोड़ कैश मिले हैं। 

Jharkhand: कोल लिंकेज मामले में रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में ED की रेड, तीन करोड़ कैश जब्त

रांची। ईडी की टीम झारखंड में शुक्रवार की सुबह से ही कोल लिंकेज मामले में में रांची, हजारीबाग और रामगढ़ समेत कई जिलों में रेड जेएमएसडीसी के एक्स प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार व व मोहम्मद इजहार के 14 ठिकानों पर रेड चल रही है। कोल बिजनसमैन इजहार के  हज़ारीबाग़ ठिकाने से तीन करोड़ कैश मिले हैं। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: 1000 Crore Illegal Mining Case: ED ने पुलिस हेडक्वार्टर से मांगा तीन DSP की संपत्ति का ब्यौरा


 इजहार के रांची रे हरमू स्थित ब्लू सिप्रा अपार्टमेंट में भी रेड चल रही है। अशोक कुमार सिंह को आइएएस अफसर पूजा सिंघल का करीबी माना जाता रहा है। पूजा सिंघल की ब्लैक मनी का श्रोत तलाशने के इरादे से ईडी यह रेड कर रही है। ईडी जानना चाहती है कि छह मई को आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के पास जो 19 करोड़ रुपये से अधिक की कैश मिली थी, वो पैसे किस स्त्रोत से आये थे और उनका कहां इस्तेमाल किया जाना था।
बताया जाता हैकि कई कंपनियों के पते पर रेड की गई है। ईडी की यह कार्रवाई जेएसएमडसी से आवंटित हार्ड कोक तस्करी से जुड़ी है।ईडी की रेड में हजारीबाग में मोहम्मद इजहार के यहां से तीन करोड़ कैश मिले हैं। पूजा सिंघल जेएसएमडीसी के रियायती कोल का फर्जी आवंटन करती थीं  फिर आवंटित कोयले की तस्करी होती थी। एहसान के नाम पर 12 सेअधिक शेल कंपनियों का पता चला है। अशोक सिंह की नियुक्ति जेएसएमडीसी में कॉट्रेक्ट पर की गयी थी। बताया जा रहा है कि इन्हें निलंबित आईएएस पूजा सिंघल का संरक्षण प्राप्त था।

इजहार अंसारी के घर से मिले तीनकरोड़

झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) के पूर्व प्रोजक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार और इजहार अंसारी से संबंधित 14 ठिकानों पर केंईडी ने रेड की है। इनमें रांची के साथ-साथ पलामू, रामगढ़ और हजारीबाग जिला शामिल है। इसी दौरान ईडी ने हजारीबाग स्थित अंसारी के आवास से तीन करोड़ रुपये की बरामदगी की है। अशोक कुमार पर तो 76 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप भी लग चुका है। यह पूर्व खान सचिव के श्रीनिवासन और पूजा सिंघल के करीबी हैं। पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार हुई थी और वर्तमान में बेल पर हैं।

जेएसएमडीसी के रियायती कोल का फर्जी आवंटन करती थीं पूजा सिंघल

आरोप है कि पूजा सिंघल कि जेएसएमडीसी के रियायती कोल का फर्जी आवंटन करती थीं । फिर आवंटित कोयले की तस्करी होती थी । इजहार अंसारी के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियां हैं। ईडी की यह रेड यह जानने का एक प्रयास मात्र है कि छह मई को सस्पेंड आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए के घर से जो 17 करोड़ रुपये बरामद हुए थे, वह पैसे दरअसल आए कहां से थे और इन्‍हें खर्च कहां किया जाना था।  ईडी की यह कार्रवाई जेएसएमडसी से आवंटित हार्ड कोक तस्करी से जुड़ी है। ईडी का मकसद यह पता लगाना है कि मनरेगा घोटाले में झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की काली कमाई के स्‍त्रोत कौन-कौन से है।ईडी की टीम ने हजारीबाग में  कोयला कारोबारी मोहम्मद इजहारके ठिकाने से तीन करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। वर्षों से वह कोयला के कारोबार से जुड़ा है।रामगढ़ के बोंगाबाड़ और मांडू में भी उसकी फैक्ट्री है। कोल लिंकेज मामले में ईडी की टीम कुजू ओपी एरिया के बोंगाबार स्थित ओला हार्डकोक फैक्ट्री में भी रेड करने गयी थी।ईडी की टीम ने फैक्ट्री के मैनेजर से पूछताछ कर दस्तावेज खंगाले हैं।जांच पूरी होनेके बाद ईडी की टीम लौट गयी।

ईडी ने कैश गिनती के लिए मंगाया मशीन
हजारीबाग में कोल कारोबारी इजहार अंसारी के पगमिल स्थित मिल्लत कॉलोनी में रेड में भारी मात्रा में कैश मिलने पर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। बैंक के कुछ कर्मचारी को भी बुलाया गया।