पश्चिम बंगाल:कोल माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला की 165 करोड़ की संपत्ति जब्त, इलिगल कोल माइनिंग मामले में ED ने की कार्रवाई
ईडी ने इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी मामले में कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला की 165.86 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की है। ईडी ने सोमवार को यह कार्रवाई की है।
कोलकाता। ईडी ने इलिगल कोल माइनिंग व कोल तस्करी मामले में कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला की 165.86 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की है। ईडी ने सोमवार को यह कार्रवाई की है।
ईडी सूत्रों ने बताया कि लाला की जो 165.86 करोड़ की अचल संपत्ति अटैच की है उसमें सोनिक थर्मल प्राइवेट लिमिटेड और इस्पात दामोदर प्राइवेट लिमिटेट नाम की फैक्ट्री भी शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने सोमवार को भी लाला से पूछताछ की। कोलकाता निजाम पैलेस स्थित सीबीआई ऑफिस में लाला से सीबीआई अफसरों ने कई घंटें तक पूछताछ की। लाला को मंगलवार तक सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। छहअप्रैल तक गिरफ्तारी पर रोक के बाद ही लाला सीबीआई ऑफिस में हाजिर हुआ है। सीबीआई ने उससे लगातार चार बार पूछताछ की है। हालांकि बार -बार लाला से पूछताछ के बाद भी सीबीआई को उनके सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं।
पूछताछ के बाद ईडी ने उसकी संपत्ति अटैच की। ईडी सोर्सेज का कहना है कि आसनसोल और पश्चिम बर्दवान में लाला के स्पंज आयरन के कई कारखाने हैं। जांच में खुलासा हुआ ईसीएल से तस्करी के कोयले का इस्तेमाल इन कारखानों में लाला किया करता था। इसके बाद ही इन कारखानों को अटैच किया गया। लाला के और भी कई जगहों पर संपत्ति है जिसे एक के बाद एक अटैच की जायेगी। उललेखनीय है कि कोलकाता सीबीआइ के बाद पिछले ईडी ने भी कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ रांची में एफआइआर दर्ज की थी। लाला पर फर्जी दस्तावेज के सहारे कोयला चोरी करने का आरोप है।ईडी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि लाल ने अवैध तरीके से कोयले की तस्करी से मनी लॉन्ड्रिंग की है। अनूप मांझी उर्फ लाला पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
फ्लैश बैक
सीबीआइ ने वर्ष 2020 की 27 नवंबर को ईसीएल के जीएम अमित कुमार धर, जयेश चन्द्र राय, चीफ ऑफ सिक्यूरिटी तन्मय दास, कुनुसतोरिया के एरिया सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर धनंजय राय, काजोरा एरिया के सिक्यूरिटी इंचार्ज देवाशीष मुखर्जी, अनूप मांझी उर्फ लाला तथा अज्ञात ईसीएल अफशरों, सीआईएसएफ, रेलवे तथा अन्य विभाग के अफसर तथा प्राइवेट लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।इसके बाद कई बार लाला को बुलाया गया था लेकिन वो नहीं पहुंचा था। इसके बाद उसके करीबी विनय मिश्रा के भाई सहित दो को अरेस्ट किया गया।लाला ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ अरजी दिया था। उसे सुप्रीम कोर्ट से छह अप्रैल राहत मिली थी।