धनबाद:जेविएम की गर्वमेंट बनाकर भय, भूख, भ्रष्टाचार से मुक्ति पायें : बाबूलाल

धनबाद:झारखंड के एक्स सीएम व जेविएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. सीएम राज्य में उद्योग लगाने को लेकर देश-विदेश के उद्योगपतियों को सेमिनार कराने में 900 करोड़ उड़ा दिए, लेकिन कोई नया उद्योग नहीं लगा. राज्य के उद्योग बंद हो गये. लाखों लोग बेरोजगार हो गये. राज्य में दर्जनों लोग भुखमरी के शिकार हुए.सीएम कहते हैं राज्य में 32 लाख रोजगार दिया गया है. राज्य में 29 हजार गांव हैं. अगर प्रत्येक गांव में एक भी व्यक्ति को रोजगार मिला है तो आपलोग खड़ा होकर बताइये. बाबूलाल मंगलवार को भौंरा गौरखुंटी झारखंड मैदान में जोविएम की जनादेश यात्रा के दौरान आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में संसाधनों की कमी नहीं है. फिर भी यहां के लोग बेरोजगार हैं. यहां के कोयले से पूरे देश में बिजली मिलती है. राज्य में महंगी व कम बिजली दी जाती है.ऐसे में राज्य में उद्योग कैसे लगेंगे. उन्होंने कहा कि कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंके. झाविमो को मजबूत करें, तभी राज्य में चौमुखी विकास हो पायेगा. राज्य में जेविएम की गर्वमेंट बनाकर भय, भूख, भ्रष्टाचार से मुक्ति पायें. बीजेपी गर्वमेंट गुंडों को संरक्षण देने में लगी है. गौरखुट्टी की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. घटना के 10 दिन बीतने के बाद भी दुष्कर्मी की गिरफ्तारी नहीं हुई. मंच से प्रशासन से अपील करना चाहते हैं कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें. एक्स सीएमन ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि सेंट्रल में बीजेपी पिछले छह सालों से सत्ता में है. कितने लोगों को चिन्हित कर देश से बाहर किया. जब चुनाव आता है तो बीजेपी को यह सब याद आता है. यदि देश और राज्य में घुसपैठिए हैं तो उन्हें बाहर निकलना होगा. एक्स मिनिस्टर सबा अहमद ने कहा कि राज्य में महिलाओं की इज्जत व सम्मान के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. विकास के नाम पर लूट मचा है. अपराध बेलगाम है. खोखला वादा कर जनता को गुमराह किया जा रहा है. सभ क पार्टी के सचिव सरोज सिंह, केंद्रीय सदस्य योगेंद्र यादव, शाहनवाज हुसैन, दिलीप चक्रवर्ती, प्रदीप रवानी, कासिम अंसारी, चंदन महतो, रज्जाक अंसारी, मुन्ना खान, प्रदीप रवानी आदि ने संबोधित किया.