देश में एक ही दिन में मिले ओमिक्रोन के 14 नये मामले,यूरोप में तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन
देश में गुरुवार को कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के 14 नये मामले सामने आये हैं। कर्नाटक में पांच, तेलंगाना और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार-चार केस मिले हैं। गुजरात के मेहसाणा जिले की वीजापुर तहसील के एक गांव में एक 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओमिक्रोन से संक्रमित पाई गई है।
देश में एक ही दिन में मिले ओमिक्रोन के 14 नये मामले, ब्रिटेन में एक दिन में रिकार्ड 78 हजार व फ्रांस में 65 हजार से अधिक केस
देश में कोरोना के नये वैरिएंट पर होम मिनिस्टरी ने हालात की समीक्षा
यूरोप में तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन
नई दिल्ली। देश में गुरुवार को कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के 14 नये मामले सामने आये हैं। कर्नाटक में पांच, तेलंगाना और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार-चार केस मिले हैं। गुजरात के मेहसाणा जिले की वीजापुर तहसील के एक गांव में एक 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ओमिक्रोन से संक्रमित पाई गई है।
पटनाः डबल मर्डर, मां-बेटे को कमरे में बंद कर जिंदा जलाया, चार करोड़ के लिए भतीजी ने की खौफनाक वारदात
इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया है। कनार्टक में ओमिक्रोन संक्रमित पांचों पेसेंट वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके है। कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रोन महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है। इसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेंट्रल गवर्नमेंट भी एक्टिव हो गई है।
सेंट्रल होम सेकरेटरी अजय भल्ला ने गुरुवार को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।इस बैठक में महामारी की स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण शामिल हुए।होम मिनिस्टरी के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की।
किस स्टेट में ओमिक्रोन के कितने मामले
महाराष्ट्र- 32
राजस्थान- 17
दिल्ली- 10
केरल- 5
गुजरात- 5
कर्नाटक- 8
तेलंगाना- 7
आंध्र प्रदेश- 1
तमिलनाड़- 1
चंडीगढ़- 1
पश्चिम बंगाल- 1
इंडिया में कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी, संक्रमण से 343 की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान जहां 7,974 नये कोरोना केस मिले हैं। वहीं एक्टिव मामले 87,245 रह गये हैं। पेसेंट के ठीक होने की दर बढ़ी है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर एक परसेंट से नीचे बरकरार है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते 343 पेसेंट की जान भी गई है। इनमें केरल से 282 और बंगाल से 13 मौतें शामिल हैं। केरल में मौत का आंकड़ा इसलिए अधिक है क्योंकि राज्य में पहले हुई मौतों को नये आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है।
यूरोप में तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन
ब्रिटेन और 27 देशों के समूह यूरोपीय संघ में कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। इस क्षेत्र में डेल्टा वैरिएंट पहले से ही कहर ढा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 78,610 नये मामले सामने आये। इससे पहले आठ जनवरी को सबसे ज्यादा 68,053 केस मिले थे। फ्रांस में भी 65,713 नये मामले मिले हैं। यहां पिछले एक हफ्ते के दौरान प्रतिदिन औसतन 50 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं जो पिछले साल नवंबर के बाद से सबसे अधिक है।
डेल्टा को भी पीछे छोड़ देगा ओमिक्रोन
यूरोपीय सेंटर फार डिजीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ने कहा है कि अगले महीने के मध्य तक ओमिक्रोन यूरोप में सबसे प्रमुख वैरिएंट बन जायेगा। डेल्टा को भी पीछे छोड़ देगा। पैन अमेरिकन हेल्थ आर्गेनाइजेशन (पाहो) ने चेतावनी दी है कि लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देश कोरोना के इलाज में पीछे छूट सकते हैं। संगठन ने क्षेत्र में सभी को समान इलाज मुहैया कराने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है।
77 देशों तक फैला नया वैरिएंट
WHO के डीजी टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट असाधारण तरीके से फैल गया है। यह वैरिएंट 24 नवंबर को पहली बार सामने आया था। उसके बाद तीन वीक के भीतर ही यह 77 देशों तक फैल गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ वैक्सीन ही कोरोना से नहीं बचा सकती। कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखना और कुछ-कुछ अंतराल पर अच्छे से हाथ धोते रहना जरूरी है।