चतरा से बिहार भेजी जा रही 320 पेटी अवैध शराब जब्त, हजारीबाग के तीन तस्कर अरेस्ट
चतरा। पुलिस ने चतरा से बिहार जा रहा 320 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। बरामद शराब में 275 पेटी देशी शराब की 14,300 बोतलें तथा अंग्रेजी शराब की 45 पेटियों में 792 बोतलें शामिल हैं।
चतरा। पुलिस ने चतरा से बिहार जा रहा 320 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। बरामद शराब में 275 पेटी देशी शराब की 14,300 बोतलें तथा अंग्रेजी शराब की 45 पेटियों में 792 बोतलें शामिल हैं। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।
डीएसपी ने तस्करों में हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना पुलिस स्टेशन एरिया के तीसरी गांव निवासी स्वर्गीय जागेश्वर राम का पुत्र जयवंत कुमार, स्वर्गीय श्रीदीनानाथ पासवान के पुत्र अमित कुमार और दिगेश्वर राम का पुत्र रंजीत वर्मा का नाम शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वान ( जेएच 02 एजेड-4851) से भारी मात्रा में अवैध शराब का खेप हजारीबाग से चतरा के रास्ते बिहार की ओर जा रहा है।
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग की एक छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल के सदस्य सदर थाना क्षेत्र के चतरा-डोभी मार्ग पर स्थित यादव होटल के पास वाहनों की जांच के लिए अभियान चला रहे थे। इसी बीच उपयुक्त नंबर का पिकअप वाहन वहां पहुंचा। टीम के सदस्यों ने वाहन की तलाशी ली, तो भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब की पेटियां मिली। पुलिस के जवानों ने वाहन पर सवार तीनों तस्करों को हिरासत में ले लिया।र पिकअप को थाना लाकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि तस्कर अवैध शराब को बिहार ले जा रहे थे।