ABKMS के पदाधिकारियों में फेरबदल, गोराचंद्र हटाये गये,राजीव रंजन बने बीसीसीएल के प्रभारी
भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध संगठन अखिल भारतीय खदान मंजदूर संघ कंपनी लेवल पर मैनेजमेंट के साथ मजबूत पकड़ बनाने के लिए युवाओं को आगे लाने की पहल शुरु कर दी है।
- रिटाायर हो गये संगठन के पदाधिकारियों को अब कंपनी लेवल कमेटी से अलग करने का विचार
कोलकाता। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध संगठन अखिल भारतीय खदान मंजदूर संघ ने कंपनी लेवल पर मैनेजमेंट के साथ मजबूत पकड़ बनाने के लिए युवाओं को आगे लाने की पहल शुरु कर दी है। सर्विस से रिटायर हो गये संगठन के पदाधिकारियों को अब कंपनी लेवल कमेटी से अलग किया जा रहा है।
जिला, प्रदेश व केंद्रीय स्तर पर कमेटी को लेकर पदाधिकारियों के लिए उम्र भी तय कर दिया है। बीएमएसए से सबंध्द अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर की सेंट्रल लीडरशीप ने कई कोयला कंपनियों के प्रभारी बदल दिया है। बीसीसीएल के प्रभारी रहे संघ के उपाध्यक्ष गोराचंद्र चटर्जी को हटा दिया गया है। गोरा की जगह संगठन मंत्री व सीसीएल के राजीव रंजन सिंह को बीसीसीएल व सीसीएल कंपनी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अखिल भारतीय खदान मंजदूर संघ के संगठन मंत्री अशोक मिश्रा को एनसीएल, सह कोषाध्यक्ष आशीष मुर्ती को डब्ल्यूसीएल, कंपनी संगठन प्रभारी राजेंद्र विश्वकर्मा को एसईसीएल, अरुण कुमार दूबे एनसीएल को प्रभारी बनाया गया।