अफगानिस्तान: काबुल में US के रॉकेट ने विस्फोटक से भरे वाहन ले जा रहे आइएस के आत्मघाती आतंकियों को उड़ाया
अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इस्लामिक स्टेट खुरासान के खूंखार फिदायीन आत्मघाती आतंकियों ड्रोन हमले में उड़ा दिया है। एयरस्ट्राइक के जरिए अमेरिका ने विस्फोटक से लदे वाहन से जा रहे आत्मघाती हमलावरों को निशाना बनाया है।आइएस का यह आत्मघाती दस्ता काबुल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहा था।
अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट आतंकियों पर फिर किया ड्रोन हमला
काबुल। अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इस्लामिक स्टेट खुरासान के खूंखार फिदायीन आत्मघाती आतंकियों ड्रोन हमले में उड़ा दिया है। एयरस्ट्राइक के जरिए अमेरिका ने विस्फोटक से लदे वाहन से जा रहे आत्मघाती हमलावरों को निशाना बनाया है।आइएस का यह आत्मघाती दस्ता काबुल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमला करने जा रहा था।
अमेरिका के मध्य कमान के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अमेरिका सेना ने काबुल में एक वाहन पर आत्मरक्षा में ड्रोन हमला किया। इस कार्रवाई की वजह से हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पर इस्लामिक स्टेट की ओर से हमले का एक बड़ा खतरा टल गया है। हम लक्ष्य पर निशाना साधने में सफल रहे। हमें वाहन में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने का इनपुट मिला था। हम आने वाले खतरों को लेकर अलर्ट हैं।
आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाया
इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने पत्रकारों को भेजे संदेश में कहा था कि अमेरिका ने आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाया है। हमलावर विस्फोटकों से भरे वाहन से जा रहा था। काबुल में एयरपोर्ट के उत्तरपूर्वी इलाके में रिहायशी इलाके में यह रॉकेट गिरा था। मौके से आईं तस्वीरों में दिख रहा है कि कुछ गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं। वहां के कुछ मकानों और पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। अमेरिका ने दावा किया है कि हमले में आतंकी मारे गये हैं और उनके कार में विस्फोटक होने की वजह से इसमें भी विस्फोट हो गया।
आइएस के खिलाफ दूसरा हमला
आइएस आतंकियों के खिलाफ दो दिन के भीतर अमेरिका का यह दूसरा हमला है। काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को जब इस्लामिक स्टेट-खुरासाना (आइएस-के) के आत्मघाती हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 192 लोग मारे गयेथे तब अमेरिका ने इसका बदला लेने की चेतावनी दी थी। बाइडन ने कहा था कि दोषियों को ढूंढकर मारेंगे। उसके अगले दिन यानी शुक्रवार की रात को ही अमेरिका ने पाकिस्तान की सीमा के पास नांगरहार प्रांत में ड्रोन हमला कर काबुल हमले की साजिश रचने वाले आइएस के दो आतंकियों को मार गिराया था। अमेरिकी प्रसिडेंटजो बाइडन की उस चेतावनी के बाद सामने आई है जिसमें उन्होंने काबुल एयर पोर्ट के इलाके में आतंकी हमले की आशंका जताई थी।