आंध्र प्रदेश: TDP लीडर एन चंद्रबाबू नायडू की जनसभा में भगदड़, तीन लोगों की मौत, कई घायल
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक्स सीएम व टीडीपी लीडर चंद्रबाबू नायडू की रैली में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल हो गये हैं। नायडू ने तुरंत बैठक कैंसिल कर दी और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को 24 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
गुंटूर। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक्स सीएम व टीडीपी लीडर चंद्रबाबू नायडू की रैली में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल हो गये हैं। नायडू ने तुरंत बैठक कैंसिल कर दी और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को 24 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
यह भी पढ़ें:हाइ स्पीड कार ने स्कूटी सवार लड़की को मारी टक्कर, चार किलोमीटर तक घसीटा, मौके पर ही मौत
Andhra Pradesh | Three people died and several were injured during a public meeting held by TDP leader N Chandrababu Naidu in Guntur district: Arif Hafeez, SP Guntur
— ANI (@ANI) January 1, 2023
8 people died recently in a stampede in Nellore during a public meeting by N Chandrababu Naidu. pic.twitter.com/9N1aU1gcjd
चार दिनों के अंदर यह दूसरा मौका है जब नायडू के कार्यक्रमों में लोगों की जान गई है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में बुधवार को एक्स सीएम के रोड शो के दौरान भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक महिला भी थी। उन्होंने कहा था, "यह एक दुखद घटना है। मुझे इसका बहुत अफसोस हो रहा है।" हालाकि, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस द्वारा उनकी कड़ी आलोचना की गई थी। सीएमजगन मोहन रेड्डी ने मौतों के लिए तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख को दोषी ठहराया, कहा कि उनका "प्रचार उन्माद" त्रासदी का कारण बना, और तत्काल और सार्वजनिक माफी की मांग की।