अनुपम शर्मा बने ECR के जीएम, 1982 बैच के हैं IRSME अफसर
SER के एजीएम अनुपम शर्मा को ECR का जीएम बनाया गया है। इससे पहले वाराणसी इंजन कारखाना की जीएम अंजली गोयल को ईसीआर जीएम का प्रभार सौंपा गया था। नये जीएम ने चार् ले लिया है।1982 बैच के IRSME अफसर ईसीआर के समस्तीपुर रेल डिवीजन में बतौर एडीआरएम भी सेवा दे चुके हैं। चेन्नई के डीआरएम और रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल इंजीनयरिंग विभाग के कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं।
नई दिल्ली। SER के एजीएम अनुपम शर्मा को ECR का जीएम बनाया गया है। इससे पहले वाराणसी इंजन कारखाना की जीएम अंजली गोयल को ईसीआर जीएम का प्रभार सौंपा गया था। नये जीएम ने चार्ज ले लिया है।
1982 बैच के IRSME अफसर ईसीआर के समस्तीपुर रेल डिवीजन में बतौर एडीआरएम भी सेवा दे चुके हैं। चेन्नई के डीआरएम और रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल इंजीनयरिंग विभाग के कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं।उन्होंने स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस, जमालपुर में 1982 में योगदान दिया। मुंबई यूनिवर्सिटी (जे.बी.आई.एम.एस.) से वित्तीय प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं। आईआईएम अहमदाबाद से पब्लिक मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के हाद मिलान के बोकानो यूनिवर्सिटी तथा कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग (यू.एस.ए.) से लीडरशिप कोर्स में भाग लिया है। शर्मा रोलिंग स्टॉक से संबंधित विभिन्न अध्ययन के क्रम में जर्मनी, आस्ट्रिया, यूके, यूएसए, फ्रांस और चीन जा चुके हैं ।
अनुपम शर्मा ने इंडियन रेल को 35 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा प्रदान की है । शर्मा प्रारंभ में इस्टर्न रेलवे के भुसावल और मुंबई डिवीजन में विभिन्न पदों पर तथा परेल लोको वर्कशॉप और पूर्वोत्तर रेलवे में मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर के पद पर कार्य किया है। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर तथा बाद में राईट्स में गु्रप जेनरल मैनेजर (रॉलिंग स्टॉक डिजाइन) के पद पर पदथापित रहे हैं।
राइट्स में अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने कोलंबिया और सउदी अरब में भी अपनी सेवाएं दी हैं। राइट्स से प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद अनुपम शर्मा चेन्नई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और इसके बाद रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ट्रैक्सन) के पद को सुशोभित कर चुके हैं।शर्मा मध्य रेलवे के मुंबई डिवीजन में रेल परिचालन को सुचारू करने में अग्रणी कार्य करने हेतु वर्ष 1998 में रेलवे बोर्ड स्तर पर प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय शर्मा फुटबॉल, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में गहरी रूचि है ।