Assembly Election 2023: त्रिपुरा में 16 फरवरी, नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को होंगे इलेक्शन
चुनाव आयोग ने नॉर्थ इस्ट स्टेट त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। त्रिपुरा में 16 फरवरी, जबकि मेघालय और नगालैंड में एक साथ 27 फरवरी को चुनाव कराये जायेंगे।
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने नॉर्थ इस्ट स्टेट त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। त्रिपुरा में 16 फरवरी, जबकि मेघालय और नगालैंड में एक साथ 27 फरवरी को चुनाव कराये जायेंगे।
यह भी पढ़ें:धनबाद: रन फॉर सेफ्टी के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने बुधवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीनों राज्यों में एक साथ दो मार्च को काउटिंग होगी व रिजल्ट आयेंगे। मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं।नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त होगा। मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है।इन तीनों राज्यों में 62.80 लाख से अधिक वोटर हैं। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 31.47 लाख और विकलांग वोटर की संख्या 31,700 हैं। इस बार पहली बार तीन स्टेट में चुनाव में 1.76 लाख से वोटर होंगे।
चुनाव आयोग ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक वोटरों की संख्या 97 हजार से ज्यादा है। ये वोटर और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए घर पर वोटिंग की सुविधा भी है। विधानसभा चुनाव में नौ हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे। इन तीनों स्टेट में 2.28 लाख से अधिक नये वोटर जुड़े हैं।त्रिपुरा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगी। नॉमिनेशन की लास्ट डेट 30 जनवरी है।मेघालय और नगालैंड में नोटिफिकेशन 31 जनवरी को जारी होगी। यहां नॉमिनेशन भरने की लास्ट डेट सात फरवरी है।त्रिपुरा में दो फरवरी, जबकि मेघालय और नगालैंड में 10 फरवरी को कैंडिडेट नॉमिनेशन वापस ले सकेंगे।त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में एक साथ दो मार्च को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट की घोषणा होगी।