बिहार में तीन फेज में होगें विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने किया डेट का ऐलान, 10 नवंबर को काउंटिंग व रिजल्ट

चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनावों की डेट का ऐलान कर है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोविड काल में 243 सीटों तीन फेज में चुनाव करायें जायेंगे। फस्ट फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को, सेकेंड फेड की तीन नवंबर को लास्ट फेज की वोटिंग सात नवंबर को होगी। 10 नवंबर को काउटिंग व रिजल्ट होगा।

बिहार में तीन फेज में होगें विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने किया डेट का ऐलान, 10 नवंबर को काउंटिंग व रिजल्ट

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनावों की डेट का ऐलान कर है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोविड काल में 243 सीटों तीन फेज में चुनाव करायें जायेंगे। फस्ट फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को, सेकेंड फेड की तीन नवंबर को व लास्ट फेज की वोटिंग सात नवंबर को होगी। 10 नवंबर को काउटिंग व रिजल्ट होगा। इस बार वोटिंग की टाइमिंग भी बढ़ाई गई है। कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए पोलिंग बूथ पर विशेष सुविधा रहेगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि फस्ट फेज में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।  सेकेंड फेज में 17 जिलों में 94 सीटों व थर्ड फेज में 15 जिलों में 78 सीटों पर चुनाव होगा। फस्ट फेज की नोटिफिकेशन एक अक्टूबर को जारी होगी। नॉमिनेशन की लास्ट डेट तारीख आठ अक्टूबर है। सेकेंड फेज के लिए नौ अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगी। नॉमिनेशन की लास्ट डेट 16 अक्टूबर होगी। लास्ट फेज के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगी। नॉमिनेशन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर होगी। बिहार में कुल 243 सीटों के लिए इस बार एक लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे।
फस्ट फेज में 28 अक्टूबर को वोटिंग
फस्ट फेज में  71 सीटों-  कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी),  बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई में वोटिंग होगी।
सेकेंड फेज: तीन नवंबर को वोटिंग
सेकेंड फेज में 94 विधानसभा सीटों नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज , केसरिया कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, श्योहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंद, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फूलपरास, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचाइकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, ज़िरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (एससी), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावन, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी) पर वोट डाले जायेंगे।  
 थर्ड फेज: सात नवंबर 
थर्ड फेज में 78 विधानसभा सीटों- वाल्मीकि नगर, रामनगर (SC), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा,  रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (SC), परिहार, सुरसंद, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (SC), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (SC),फोर्बिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, आमौर, बैसी, कस्बा, बनमनखी (एससी), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (ST), बरारी, कोरहा (SC), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (SC), मधेपुरा, सोनबरसा (SC), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हयाघाट, बहादुरपुर, क्योटी, जले, गायघाट, औराई, बोचहां (SC), सकरा (SC), कुरहनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पतेपुर (SC), कल्याणपुर (SC), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा, सरायरंजन पर वोट डाले जायेंगे। 
सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर होगी कानूनी कार्रवाई: चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी एक चुनौती है। सोशल मीडिया पर कोई भी अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी।
कैंडिडेट के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी: चुनाव आयोग
सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे। कैंडिडेट्स के बारे में जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी। कैंडिडेट्स पर केस की जानकारी सार्वजनिक की जायेगी।
वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा
चुनाव आयोग ने बताया कि नॉमिनेशन के दौरान कैंडिडेट के साथ दो से ज्यादा वाहन नहीं जा सकते हैं। इस बार वर्चुअल चुनाव प्रचार होगा। बड़ी- बड़ी जनसभाएं नहीं की जा सकेंगी।
कोरोना पेसेंट वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डाल पायेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोविड के चलते नए सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव होंगे। लिंग बूथ पर वोटिंग की संख्या घटाई जायेगी। एक बूथ पर एक हजार वोटर होंगे। सात लाख हैंड सैनेटाइजर, छह लाख पीपीई किट्स,  23 लाख हैंड ग्लब्स और 46 लाख से ज्यादा मास्क उपलब्ध करवाये जायेंगे।कोरोना पेसेंट वोटिंग के आखिरी घंटे में वोट डाल पायेंगे।
सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक वोटिंग 
बिहार विधानसभा चुनाव में सात करोड़ से ज्यादा वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर पायेंगे। नॉमिनेशन Online और Offline भरे जा सकते हैं। कैंडिडेंट समेत कुल पांच लोग ही डोर टू डोर कैंपेन में शामिल होंगे। पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर पायेंगे।
लोगों के हेल्थ और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के हेल्थ और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए काफी तैयारी की है। चुनाव कार्यक्रम को भी इसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। राज्यसभा चुनाव और विधान परिषद चुनावों में हमने ऐसा किया है।
चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

कोरोना संकट आने के बाद देश में ये पहला चुनाव है लिहाजा निर्वाचन आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक, गाइडलाइन्स भी जारी की है। पोलिंग बूथों की संख्या भी डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ा दी गई है। पोलिंग स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई गई है। हर पोलिंग सेंटरों पर वोटरों की संख्या घटा कर सीमित कर दी गई है।सभी पोलिंग बूथों वोटरों को मास्त लगाकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके आने को कहा गया है,। एहतियातन प्रत्येक पोलिंग सेंटर पर मास्क, हैंडफ्री सेनेटाइजिंग और बॉडी टेंपरेचर मापने के इंतजाम किए जा रहे हैं। वोटिंग शुरू होने से पहले बूथ को पूरी तरह से सैनिटाइज कर डिसइनफेक्ट करने की भी सख्त हिदायत दी गई है।
पीपीई किट में वोट डालेंगे संदिग्ध

चुनाव में कोरोना संदिग्ध भी वोट डाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग सुविधा दी जायेगी। कोरोना संदिग्धों को पीपीई किट में सबसे आखिर में आना होगा। आखिर में आने के बाद ही उन्हें मतदान करने दिया जाएगा। ऐसे मरीजों को बूथ पर टोकन दिया जायेगा।
विधानसभा में 243 सीटों
बिहार विधानसभा में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं। अभी बीजेपी व जेडीयू गठबंधन (एनडीए) सत्ता में है। 73 सीटों के साथ आरजेडी अभी सबसे बड़ी पार्टी है। नीतीश कुमार की जेडीयू ने वर्ष 2017 में आरजेडी से गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाई है। बिहार में इस बार भी चुनावी जंग एनडीए और महागठबंधन के बीच है। बीजेपी ने एलान कर दिया है एनडीए नीतीश कुमार की अगुवाई में ही चुनाव लड़ेगा।