बिहार: भागलपुर व कटिहार में 1083 कछुआ बरामद. पांच महिला सहित आठ तस्कर अरेस्ट

बिहार के नवगछिया व कटिहार में तस्करी के 1083 कछुआ बरामद किया गया है। आरपीएफ ने पांच महिला समेत आठ तस्करों को अरेस्ट किया है। 

बिहार: भागलपुर व कटिहार में 1083 कछुआ बरामद. पांच महिला सहित आठ तस्कर अरेस्ट

पटना। बिहार के नवगछिया व कटिहार में तस्करी के 1083 कछुआ बरामद किया गया है। आरपीएफ ने पांच महिला समेत आठ तस्करों को अरेस्ट किया है। 

इंडिया ने पांचवी बार जीता U-19 World Cup, फाइनल में इंगलैड को हराया

नौगछिया में आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के लीडरशीप में आरपीएफ टीम ने 19305 अप आम्बेअडकर नगर कामाख्या एक्स प्रेस ट्रेन में रेड कर 935 कछुए बरामद किया है। आरपीएफ ने पांच महिला समेत आठ तस्कटरों को दबोच लिया। इनमें  गोनर कुमार (20)  डुमरिया मीरगंज पूर्णिया, अमर कुमार (25) पकड़ी दयाल सुल्तानपुर यूपी, शिवा कुमार (19), लिजा (25) पकड़ी दयाल सुल्तानपुर, शांति (19) पकड़ी दयाल सुल्तानपुर, कुसुमा (20) और लचछो (35), शिवा (19) पकड़ी दयाल   उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम से उनलोगों को सूचना मिली की ट्रेन से कछुए की स्मगलिंग की जा रही है। आम्बेडकर  नगर एक्साप्रेस ट्रेन नवगछिया स्टे शन पहुंचते ही आरपीएफ टीम ने एक-एक कर सभी बोगियों में तलाशी शुरू की। तस्कचरों ने बोरी में कछुए को अलग-अलग बोगी में छुपाकर रखा था। आरपीएफ ने एस-4, एस-5, एस-7, एस-9 से पहले कछुए को जब्त किया। इसके बाद पीछे की जनरल बोगी से दो बोरी में भरे कछुए जब्त किये गये। इस दौरान नवगछिया स्टे शन पर लगभग 16 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।

बंगाल के रास्तेश विदेश भेजने की थी प्लानिंग
पूछताछ के दौरान कछुआ तस्करी के एक बड़े इंटरनेशनल गैंग का खुलासा हुआ है। तस्करों ने बताया कि  इन कछुओं को बंगाल के रास्तेग विदेश भेजने की तैयारी थी। वन विभाग ने जब्त कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताया है। 
वन के क्षेत्र पदाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि भागलपुर के सुंदरवन में कछुआ पुनर्वास केंद्र है। यहां पर घायल कछुओं का इलाज भी किया जाता है। सभी बरामद कछुओं को भागलपुर स्थित सुंदरवन में रखा गया है। बाद में कछुओं को गंगा नदी में छोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कटिहार में दादर गुवाहाटी एक्सप्रेस से से 148 कछुए बरामद
कटिहार स्टेशन पर आरपीएफ ने दादर गुवाहाटी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से 148 कछुए बरामद किए हैं। इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। आरपीएफ की सक्रियता देख तस्कर भाग निकले। बोगी में कछुए को छुपाकर रखा गया था।