Bihar:पूर्वी चंपारण में 50 लाख की डकैती, बम और फायरिंग से थर्राया इलाका,क्रिमिनलों ने पुलिस पर भी की फायरिंग
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पलनवा पुलिस स्टेशन एरिया के भेलाही बाजार में बुधवार की देर रात डकैतों ने बम विस्फोट और फायरिंग करते हुए लूटपाट की। क्रिमिनलों ने बिजनसमैन के घर से 15 लाख कैश और ज्वलरी समेत 50 लाख की संपत्ति लूट ली।
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पलनवा पुलिस स्टेशन एरिया के भेलाही बाजार में बुधवार की देर रात डकैतों ने बम विस्फोट और फायरिंग करते हुए लूटपाट की। क्रिमिनलों ने बिजनसमैन के घर से 15 लाख कैश और ज्वलरी समेत 50 लाख की संपत्ति लूट ली।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: बाघमारा में जनता मजदूर संघ के लीडर के घर पर हमला, तीन एंबुलेंस को किया क्षतिग्रस्त
बताया जाता है कि इंडिया-नेपाल सीमा से सटे जिले के भेलाही बाजार में क्रिमिनलों ने बिजनसमैन धनंजय प्रसाद गुप्ता के घर को निशाना बनाया। क्रिमिनलों का दल गैस कटर और कुल्हाड़ी से घर के मेन दरवाजे काटे और घर में घुस गये। गृहस्वामी को बंधक बना लिया। बम विस्फोट और फायरिंग करते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया। क्रिमिनलों ओर से फेंके गये बम के स्प्लिंटर से भेलाही बाजार निवासी बिजनसमैन वाल्मीकि प्रसाद जख्मी हो गये।
घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ने घेराबंदी कर डकैतों को पकड़ने की कोशिश की। क्रिमिनलों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई के तहत कई राउंड फायरिंग की गईं। क्रिमिनल भागने में सफल रहे।मौके पहुंचे एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिया कि तीन दिनों में क्रिमिनलों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
कच्छा बनियान गैंग का हाथ
डकैतों की संख्या तीन से अधिक थी। सभी 20 से 25 साल के थे। सबने कच्छा-बनियान पहन रखा था। डकैती के दौरान बदमाशों ने गृहस्वामी को बंधक बना उनका मोबाइल छीन लिया। घर में लगे सीसीटीवी का तार काट दिया। जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके।