देवघर: आज से एक हजार श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण

बाबा वैद्यनाथ पर रविवारसे एक हजार श्रद्धालु जलार्पण कर सकेंगे। अब झारखंड के साथ-साथ किसी भी राज्य के श्रद्धालु बाबा दरबार में पहुंचकर जलार्पण कर सकेंगे। हालांकि पूजा के लिए भक्तों को ऑनलाइन पास बनवाना अनिवार्य होगा।

देवघर: आज से एक हजार श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण

देवघर। बाबा वैद्यनाथ पर रविवारसे एक हजार श्रद्धालु जलार्पण कर सकेंगे। अब झारखंड के साथ-साथ किसी भी राज्य के श्रद्धालु बाबा दरबार में पहुंचकर जलार्पण कर सकेंगे। हालांकि पूजा के लिए भक्तों को ऑनलाइन पास बनवाना अनिवार्य होगा। ई-पास लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक जलार्पण कराया जायेगा। जलार्पण अर्घा के माध्यम से ही होगा। गवर्नमेंट लेवल आदेश नहीं जारी होने तक स्पर्श पूजा पर रोक रहेगी। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्पर्श पूजा पर रोक लगायी गयी है।

डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। आम श्रद्धालुओं के लिए बाबा मंदिर खोले जाने की मांग को लेकर कुछ दिनों से जारी हंगामे के बाद यह निर्णय लिया गया है। बाबा मंदिर प्रवेश द्वार शनिवार को सरदार पण्डा द्वार पर सुबह धरना-प्रदर्शन व हो-हंगामे के बाद डीसी उक्त  आदेश जारी कर दिया।

उल्लेखनीय है कि सात माह से बाबा मंदिर बंद रहने और पिछले कुछ माह से सिर्फ झारखंड के 200 श्रद्धालुओं के लिए ई-पास के माध्यम से खोले जाने के कारण देवघरवासियों की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश गहरा रहा था। हालात को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की ओर से नयी व्यवस्था की घोषणा कर दी गयी है। डीसी ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा को लेकर राज्य से पुलिस अफसर व अतिरिक्त बल की मांग की जायेगी।