बिहार: डिप्टी सीएम तेजस्वी व विपक्ष के नेता विजय सिन्हा अन्य मिनिस्टर्स को नया सरकारी आवास आवंटिंत
बिहार में महागठबंधन सरकार के मिनिस्टर्स को नया बंगला आवंटित कर दिया गया है। वन एंव पयार्वरण मिनिस्टर तेजप्रताप यादव अब इको पार्क के सामने स्थित एक्स डिप्टी सीएम रेणु देवी के बंगले में रहेंगे। एक्स डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को पांच देशरत्न मार्ग वाले भव्य बंगले को खाली करना पड़ेगा, क्योंकि वह बंगला डिप्टी सीएम के लिए पूर्व से कर्णांकित है। तारकिशोर किस बंगले में जायेंगे अभी यह तय नहीं हो पाया है।
- बीजेपी के कई नेताओं को अब खाली करान होगा बंगला
- तेज प्रताप यादव एक्स डिप्टी सीएम रेणु देवी के इको पार्क के सामने स्थित बंगले में रहेंगे।
- डिप्टी सीएम तेजस्वी को तारिकशोर प्रसाद का बंगला अलाट किया गया
पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार के मिनिस्टर्स को नया बंगला आवंटित कर दिया गया है। वन एंव पयार्वरण मिनिस्टर तेजप्रताप यादव अब इको पार्क के सामने स्थित एक्स डिप्टी सीएम रेणु देवी के बंगले में रहेंगे। एक्स डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को पांच देशरत्न मार्ग वाले भव्य बंगले को खाली करना पड़ेगा, क्योंकि वह बंगला डिप्टी सीएम के लिए पूर्व से कर्णांकित है। तारकिशोर किस बंगले में जायेंगे अभी यह तय नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: बेगुसराय की पुलिस कांस्टेबल बबली कुमारी बनी DSP बनीं
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को भी दो देशरत्न मार्ग वाला बंगला खाली करना होगा। वह बंगला विधानसभा अध्यक्ष के लिए कर्णांकित है। विजय सिन्हा को अब पोलो रोड के उस बंगले में जाना होगा, जहां कभी सुशील मोदी रहा करते थे। वह बंगला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए तय किया हुआ है।
बच गया मंगल, शाहनवाज व रामसूरत का बंगला
बीजेपी के कई दिग्गज एक् मिनिस्टर बगले के आवंटन के बाद भी अपने पुराने बंगले में रह पायेंगे। इनका बंगला किसी को आवंटित नहीं हुआ। गए। मंगल पांडेय का बंगला चार टेलर रोड किसी नये मिनिस्टरको आवंटित नहीं किया गया है। शाहनवाज हुसैन के 12 स्ट्रैंड रोड बंगला को भी छोड़ दिया गया है। रामसूरत राय का बंगला भी बच गया है।
कई एक्स मिनिस्टर्स को खाली करना होगा बंगला
कई एक्स मिनिस्टर्स को अपना मिनिस्टर वाला बंगला खाली करना होगा। एक्स मिनिस्टर रामप्रीत पासवान का 43 हार्डिंग रोड वाला बंगला अब मिनिस्टर ललित यादव के नाम से आवंटित हो गया है। चार स्ट्रैंड रोड वाले बंगले में मिनिस्टर के रूप में प्रमोद कुमार रहते थे, वहां अब कृषि मंत्री सुधाकर सिंह रहेंगे। एक्स मिनिस्टर नीरज बबलू के 17 हार्डिंग रोड वाला बंगला मिनिस्टरकुमार सर्वजीत को दिया गया है। एक्स पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का 3 टेलर रोड वाले बंगले में अब उद्योग मंत्री समीर महासेठ रहेंगे।
एक्स कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह को 12 बेली रोड वाला बंगला अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को आवंटित कर दिया गया है। एक्स मिनिस्टर नारायण प्रसाद का 20 ए हार्डिंग रोड वाला आवास अब मंत्री आफाक अहमद के नाम से आवंटित कर दिया गया है। श्रम संसाधन मंत्री रहे जीवेश कुमार को 41 हार्डिंग रोड का बंगला छोड़ना होगा। अब यह नयी मिनिस्टर अनिता देवी को दे दिया गया है।
नंदकिशोर व प्रेम को भी खाली करना पड़ेगा बंगला
पूर्व की एनडीए सरकार में मिनिसटर रहे नंदिकशोर यादव और प्रेम कुमार का बंगला पिछली सरकार में मिनिस्टर नहीं रहने के बाद भी बच गया था। पर अब इन्हें भी अपना बंगला खाली करना होगा। नंदकिशोर यादव के 2 स्ट्रैंड रोड वाला बंगला मिनिस्टर मुरारी गौतम को आवंटित कर दिया गया है। वहीं प्रेम कुमार के 3 सर्कुलर रोड वाला आवास अब मिनिस्टर जितेंद्र राय को दिया गया है।